ग्राफिक एरा में 24 घंटे की हैकाथॉन में टीम फाउंडर्स बनी विजेता, मिला 50 हजार का ईनाम
ग्राफिक एरा में 24 घंटे की हैकाथॉन में 30 से अधिक टीमों में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हैकाथॉन में टीम 404 फाउंडर्स ने प्रथम स्थान हासिल किया और 50,000 रुपए का इनाम अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित 24 घंटे की हैकाथॉन (मारीथॉन) में छात्र-छात्राओं ने मेहनत और लगन से समुद्री उद्योग की जटिल चुनौतियों के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत कर अपनी असाधारण तकनीकी क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में टीम 404 फाउंडर्स (आदित्यकीर्ति, आदित्य कुमार भारद्वाज, मेघा सिंह, अर्पण सिंह) ने लेटाइम समस्या पर उत्कृष्ट समाधान विकसित कर 50,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीम टेकनीति (सोनाक्षी नेगी, ऋतिका रावत, सक्षम गोदियाल, सार्थक पुंडीर) ने मौसम पूर्वानुमान पर आधुनिक प्रोजेक्ट तैयार कर 30,000 रुपये का द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि टीम रन टाइम हिलर्स (विदिशा रतूड़ी, विश्वन पटनायक, मेघा जोशी, वंश जेसवाल) ने एआई एजेंट पर रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत कर 20,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन विजेता टीमों ने साबित किया कि युवाओं की कल्पनाशक्ति, तकनीकी दक्षता और नवाचार न केवल वास्तविक चुनौतियों का समाधान खोज सकते हैं, बल्कि समुद्री उद्योग के भविष्य को नई दिशा और ऊँचाई भी प्रदान कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैकाथॉन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) और इंटीग्रेटेड मैरिटाइम एक्सचेंज (आईएमई) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर टीबीआई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर हर्ष वर्धन सिंह रावत के साथ चार्वी पांडे, इशिता वशिष्ठ, आईएमई के सीईओ कुणाल नारायण उनियाल और विकास गाडू, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




