नौकरी के नाम पर ले गए शहर से बाहर, 60 हजार रुपये में बेचा, पिता-पुत्र और दामाद ने चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म
एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति शहर से बाहर ले गया। इसके बाद उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। आरोप है कि वहां एक व्यक्ति और उसके बेटे के साथ ही दामाद ने चाकू की नोक पर उससे दुष्कर्म किया।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में सितारगंज के शक्तिफार्म के एक गांव की महिला ने कई लोगों पर उससे दुष्कर्म का आरोप लगाया। बताया गया कि पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी युवक सुकेश ने उसकी आर्थिक तंगी का फायदा उठाते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया। दस हजार रुपये की नौकरी दिलाने की बात कहकर एक नवंबर को वह उसे और उसकी दो साल की मासूम बेटी को बाइक से सितारगंज ले गया। वहां उसने अपने पिता के साथ बाइक से दोनों को बरेली भेज दिया। जहां तीन दिनों तक महिला अपनी बच्ची के साथ सुकेश के स्वजनों के साथ रही।
आरोप है कि इसके बाद सुकेश उसके पिता रामवीर, मां समता, बहन प्रियंका ने उसे बरेली से बंदायू के लिए राम सिंह पुत्र सुंदरलाल, राजवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासीगण जगवासही मूसाझाग बदायूं व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ भेज दिया। उससे कहा गया कि इन लोगों के साथ उसे काम करना है। आरोप है कि तीनों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे जिस घर में उसे रखा गया था उस मकान में राम सिंह, उसके पुत्र राजवीर, राम सिंह के दामाद ने उसकी दो साल की मासूम बेटी को चाकू की नोक पर रखकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर उन्होंने कहा कि उसे 60 हजार रुपये में खरीदा है। वे जो चाहेंगे करेंगे। वहीं पीड़िता के पति ने महिला के लापता होने की सूचना 30 नवम्बर को दर्ज करा दी थी। पुलिस महिला को बरामद करने के लिये जांच कर रही थी। तभी पुलिस को महिला के बदायूं में होने की सूचना मिली। पुलिस ने महिला को बंदायू से बरामद कर पीड़िता की शिकायत पर सुकेश, रामवीर, समता, राम सिंह, राजवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।