Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 20, 2024

जंगल में चारा लेने गई तीन दलित नाबालिग बहनों में दो की संदिग्ध मौत, तीसरी गंभीर, बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बताया नरक

1 min read
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बबरुहा गांव के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई तीन बहनों में दो मरी मिली, वहीं, एक बेहोश पाई गई। दलित परिवार की ये बच्चियां आपस में चचेरी बहनें बताई गई।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बबरुहा गांव के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई तीन बहनों में दो मरी मिली, वहीं, एक बेहोश पाई गई। दलित परिवार की ये बच्चियां आपस में चचेरी बहनें बताई गई। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में बंधे थे। बेहोश मिली बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। उधर, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। ऋचा चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव को महिलाओं के नरक तक बता दिया है।
बताया गया कि बुधवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे तीनों लड़कियां रोज की तरह गाँव के जंगल की तरफ जानवरों के लिए चारा लेने निकलीं थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आईं। बच्चियों की भाभी का कहना है कि जब बहुत देर हो गयी और लड़कियां नहीं आईं तो उन्होंने घर के लोगों से कहा कि आज कितना चारा काट रही हैं कि तीन-चार घंटे से लौटीं ही नहीं।
इनमें से एक बच्ची रौशनी के भाई का कहना है कि उन्हें जब बच्चियों के वापस नहीं आने की खबर मिली तो वह घर वालों के साथ उन्हें ढूंढने गए तो तीनों बेसुध एक खेत में आपस में बंधी हुई मिलीं। घटना की सूचना पर बच्चियों को फौरन इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नेदो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया। तीसरी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने फौरन गांव पहुंचकर मौके का मुआयना किया। पुलिस से मुताबिक मौके पर काफी झाग मिला था। इससे प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी मौत जहर की वजह से हुई है। पोस्टमॉर्टेम के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।
रात में ही लखनऊ से एडीजी लखनऊ जोन एस एन साबत और आईजी जोन लक्ष्मी सिंह उन्नाव पहुंच गई थीं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है जो जांच पड़ताल कर रही है। एहतियातन गांव में काफी फोर्स तैनात कर दी गयी है।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बताया नरक

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उन्नाव की घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि-स्वर्ग और नरक धरती पर हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है। खास तौर पर उनके लिए बहुत ही खराब। जिंदगी की खातिर जंग लड़ रही लड़की के लिए प्रार्थना। इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है. उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा। दोषियों को सजा दी जाए तुरंत…।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *