Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 19, 2025

संयुक्त विपक्ष के 30 वार्ड उम्मीदवारों को दिया समर्थन, पत्रकार वार्ता में बताए प्रमुख मुद्दे

उत्तराखंड में इन दिनों स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। प्रमुख राजनीतिक दलों में बीजेपी और कांग्रेस ने अमूमन हर जगह प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। वहीं, इन दलों को छोड़कर अन्य विपक्षी दल देहरादून में एकजुट होते नजर आ रहे हैं। देहरादून नगर निगम के चुनावों में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने विभिन्न 30 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन का ऐलान किया है। ये ऐलान उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में किया गया। साथ ही संयुक्त विपक्ष ने इन चुनाव के लिए- हम साथ रहेंगे, मिलकर लड़ेंगे, का नारा भी दिया। प्रेस वार्ता में संयुक्त विपक्ष ने अपने मुद्दों भी बताए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये हैं प्रमुख मुद्दे
-देहरादून के चहुमुखी विकास के लिये संयुक्त रूप से प्रयास करना।
-नगर निगम क्षेत्र में सड़क, निकासियों तथा जलभराव साफ, सफाई, कूड़ा की समस्या का निस्तारण।
-स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सुविधाओं के लिये समुचित प्रयास करना।
-नगर निगम में पर्यावरणीय हितों के लिये सतत प्रयास करना।
-बस्तियों की सुरक्षा, मालिकाना हक, रेहड़ी, पटरी तथा फुटपाथ व्यवसासियों हितों के लिए सतत संघर्ष करना।
-नागरिकों की सुरक्षा के लिये अनुकूल वातावरण के लिये संघर्ष करना।
-कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिऐ संघर्ष करना।
-मजदूरों, मध्यम वर्गीय हितों के लिये सतत प्रयास करना।
-मजदूरों, बिजली, भवन निर्माण में कार्यरत लोगों के लिये कार्ड बनाकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना।
-महिलाओं पर हो रहे सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकना।
-पुलिस व दलालों की ओर से जगह जगह की जा रही अवैध वसूली रोकना।
-फुटपाथ व्यावसायियों के लिये वेंडर जोन की व्यवस्था करना, आवासहीन परिवारों के लिये आवास के लिए प्रभावी कार्यवाही करना।
-बढ़ती नशाखोरी पर रोक लगाना तथा इसमें संलिप्त प्रभावशाली लोगों बेनकाब करना।
-देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ से उत्पन्न विस्थापन की समस्या पर प्रभावी हस्तक्षेप करना।
-नगर निगम में ठेकेदारी प्रथा एवं योजनाओं व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना।
-विभिन्न वार्डों में महिलाओं एवं युवाओं के स्वरोजगार के लिए स्कील डेवलपमेंट केन्द्रों की व्यवस्था करना।
-भूमाफियाओं, प्रभावशाली लोगों की ओर से सरकारी, गैर सरकारी भूमि पर किये कब्जे खिलाफ प्रभावी हस्तक्षेप करना। एमडीडीए, देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना।
-देहरादून में शान्ति एवं आपसी सदभाव बनाये रखने के लिये सतत प्रयास करना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन वार्डों पर लिया संयुक्त रूप से लड़ने का फैसला
सीपीएम प्रत्याशियों में वार्ड पांच धोरणखास से प्रेंमा गढ़िया, वार्ड 43 द्रोणपुरी से इन्दु नौडियाल, वार्ड 51 वाणी विहार से भगवन्त सिंह पयाल, निर्दलीय प्रत्याशियों में वार्ड 45 डोभालवाला चौक से दीप्ति बिष्ट, वार्ड नौ आर्यनगर से रिंकी, वार्ड 13 डीएल रोड से सीमादेवी, वार्ड 42 कांवली से सोनिया, वार्ड 46 अधोईवाला (उत्तर) से नरोत्तम देवी, वार्ड 75 लोहिया नगर से शहजाद, वार्ड 78 टर्नर रोड़ से जेबा खान, वार्ड 82 दीपनगर से विपुल पंचाल, वार्ड सात जाखन से उषा देवी, वार्ड आठ सालावाला से मुकेश बंगवाल, वार्ड 11 विजय कालोनी से पारस राही, वार्ड
58 डिफेंस कालोनी से वरूण शर्मा, वार्ड 60 डांडा लखौंड से रफीक अहमद, वार्ड 73 विधा विहार से सुरेश कुमार, वार्ड 53 माता मन्दिर रोड से यतेन्द्र खन्तवाल, वार्ड 95 नत्थनपुर (2) से निशिथ मनराल, वार्ड 96 नवादा से राजकुमार पाल, वार्ड 97 हर्रावाला से अनिल कुमार, वार्ड 81 से मीना रावत, वार्ड 37 से मनोज शर्मा, वार्ड 35 से लक्ष्मी चन्द, वार्ड 93 से मोनिका देवी, वार्ड 91 चन्द्रबनी से नीमा देवी, वार्ड दो से संदीप पंवार, वार्ड 30 से संदीप पंवार, वार्ड 32 से अशोक नेगी, वार्ड 18 से कुसुम सोनकर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पत्रकार वार्ता में ये रहे शामिल
पत्रकार वार्ता में सीपीआईएम के जिला सचिव शिवप्रसाद देवली, सीपीआई के अशोक शर्मा, आजाद समाज पार्टी के उमेश कुमार, आरयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, यूकेडी की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत, सीपीआईएम देहरादून के सचिव अनन्त आकाश, सीटू नेता लेखराज, अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार, भीम आर्मी के कपिल कुमार,पीपुल्स फोरम के जयकृत, पीएसम के विजय भट्ट शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page