पिटाई से परेशान पत्नी बेटे को लेकर गई बहन के घर, पड़ोसी महिला से बोला- मेरी पत्नी को बता देना मैं आत्महत्या कर रहा हूं

अत्यधिक शराब का सेवन और पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले उसने पत्नी और बेटे की पिटाई की। पिटाई से परेशान महिला रात ही बेटे के साथ अपनी बहन के घर चली गई। जब तलाशने में शराबी पति को दोनों नहीं मिले तो वह पड़ोसी महिला के घर गया और बोला आत्महत्या करने जा रहा हूं। उसकी बातों का पड़ोसी ने भी यकीन नहीं किया। अगली सुबह वह कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला।
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में रविवार 18 अप्रैल की सुबह पुलिस को एक व्यक्ति के घर मे आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस बसंत विहार फेज 2 स्थित मकान में गई तो देखा कि एक व्यक्ति कमरे में पंखे पर चुन्नी के फंदे से लटका हुआ है। परिजनों और पड़ोसियों की सहायता से उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक रमेश बिष्ट (40 वर्ष) पुत्र स्व लक्ष्मण बिष्ट मूल रूप से धत्यिढुंगा थाना कांडा बागेश्वर निवासी था। वह वर्तमान में बसंत विहार स्थित एनके शुक्ला के घर पर केयर टेकर के रूप में रह रहा था। साथ ही पत्नी हेमा बिष्ट व पुत्र करन बिष्ट भी रह रहे थे। बताया गया कि वह शराब पीने का आदि था। कोई काम धंधा भी नहीं करता था।
17 अप्रैल की रात शराब पीने के बाद उसने पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की। इस पर उसकी पत्नी डर के मारे अपनी बड़ी बहर के घर चली गई। उन्हें तलाशने के लिए रमेश बिष्ट पड़ोसी शौकिना पुत्री सुंदर सिंह निवासी नैनबाग थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल के घर पहुंचा। जब उसे पत्नी और बेटा वहां नहीं मिला तो उसने शौकिना से कहा कि मेरी पत्नी को बता देना की मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
शौकिना के मुताबिक रमेश ने अत्यधिक शराब पी थी। इस कारण उसने रमेश की बातों को गंभीरता से नहीं लिया। सुबह जब पत्नी बेटे के साथ घर लौटी तो वह फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।