एसजीआरआर में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
देहरादून में श्री गुरू राम राय महाविद्यालय में दो दिवसीय 64वीं खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। पहले दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कल प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़, खो-खो, ऊंची कूद आदि के साथ समापन होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज की खेल प्रतियोगिताओं में 200 मी दौड़ पुरूष वर्ग में मुकुल ओजस्वी, विदित बड़थ्वाल व आदिल आलम, महिला वर्ग में रितिका, अंकिता व अंजली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी दौड़ पुरूष वर्ग में मुकुल ओजस्वी, कृष्णा पंवार तथा आयुश चतुर्वेदी, जबकि महिला वर्ग में भावना, साधना व अक्षिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गोला फेंक में पुरूष वर्ग में मनवीर सिंह, ध्रुव जोशी, पंकज सिंह, महिला वर्ग में साधना, रितिका व श्रद्धा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में मनवीर सिंह, अंकित तथा प्रियांशु, महिला वर्ग में अंजली, श्रद्धा व रितिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का संचालन प्रो. एचवी पंत व प्रो. एमएस गुंसाईं ने किया। सारी प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के लिये राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक कैलाश जोशी एवं धर्मेंद्र नेगी ने अपना सहयोग प्रदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन सक्षम के प्रान्त उपाध्यक्ष एवं रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह थे। प्रो. गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेल में सकारात्मक सोच, खेल भावना एवं मनोबल को आवश्यक बताया, उन्होंने कहा खेलों से गुरू शिष्य परम्परा में और प्रगाढ़ता आती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल सचिव डा. हरीश जोशी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व शाल देकर स्वागत किया तथा महाविद्यालय के नैक कोर्डिनेटर प्रो. वीएस रावत ने विशिष्ट अतिथि मेजर प्रदीप सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये संपूर्ण महाविद्यालय को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें प्रेषित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मुख्य नियन्ता प्रो. एचवी पंत, प्रो संदीप नेगी, प्रो दीपाली सिंघल, प्रो राकेश ढौंडियाल, प्रो एम एस गुंसाई, प्रो विजय रावत, प्रो सुमंगल सिंह, प्रो. पूनम शर्मा, डा. आनन्द सिंह राणा प्रो राजबहादुर, प्रो एस के पडालिया, डा. विवेक कुमार, डा. अनुपम सैनी व डा. अरूण जोशी आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।