उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में हिमपात, सड़कें ध्वस्त, आज यलो अलर्ट, 28 सितंबर से मैदानी इलाकों को टाटा कहेगी बारिश
भूस्खलन से सड़कें हो रही हैं बंद
उत्तरकाशी में भारी वर्षा के कारण रविवार को भी हेल्गूगाड़ व सुनगर के बीच गंगोत्री राजमार्ग मलबा आने से अवरुद्ध होता रहा। वहीं मौसम व राजमार्ग में भूस्खलन को देखते हुए गंगोत्री की यात्रा सोमवार तक रोकी गई है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को स्थान डाबरकोट, धरासू बैंड, कल्याणी, अचानक होटल, सिल्क्यारा मरगांव के पास मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टापू में फंसे पांच लोग
रविवार की देर रात देहरादून में सहसपुर की एक बरसाती नदी में अतिवृष्टि से जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया। इससे नदी में बने टापू पर कुछ लोग फंस गए। पूर्व से ही अलर्ट एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। अंधेरे व नदी के बढ़े जलस्तर में साहस का परिचय देते हुए टीम ने टापू पर फंसे 05 लोगों को सुरक्षित किनारे पहुंचाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बरसाती नाले में बही कार
नैनीताल के रामनगर के क्यारी गांव में एक बरसाती नाले में दिल्ली के पर्यटकों की कार बह गई। गनीमत रही कि एक पर्यटक पहले उतर गया, जबकि दूसरे पर्यटक ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार नाले से बहकर खिचड़ी नदी में पहुंच गई। वर्षा के कारण बागेश्वर के कांडा और पिथौरागढ़ के थल में दो मकान ध्वस्त हो गए। पिथौरागढ़ में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग नहीं खुलने से आदि कैलास यात्री बूंदी में फंसे हैं। नैनीताल जिले में वर्षा से बलियानाला की पहाड़ी पर फिर भूस्खलन हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून में स्कूलों की छुट्टी
देहरादून में रविवार रात को हुई भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने दून जिले के सभी विद्यालयों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद रखा गया है। इसमें 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षा संस्थान शामिल हैं। हालांकि जिलाधिकारी के आदेश समझ से परे हैं, क्योंकि स्कूलों में पहले से ही आज महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
पूरी रात भर जोरदार बारिश होने के बाद सोमवार 26 सितंबर को देहरादून में सुबह से ही धूप खिल गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इस दौरान तेज बौछार भी पड़ने की संभावना है। ऐसे में आज पर्वतीय इलाकों के लिए तेज गर्जन, आकाशीय बिजली चकमने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
कल मंगलवार 27 सितंबर को भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद 28 सितंबर से पर्वतीय इलाकों में बारिश होगी और मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में राज्य के मैदानी इलाकों से मानसून विदा हो सकता है। 27 से 30 सितंबर तक राज्य में किसी भी जिले के लिए बारिश संबंधित चेतावनी नहीं दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
सोमवार 26 सितंबर की सुबह करीब दस बजे देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। ऐसे में देहरादून में रात को ज्यादा सर्दी का अहसास होगा। 27 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक देहरादून में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। देहरादून में 27 से 29 सितंबर तक बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद से तीन सितंबर तक आसमान साफ रह सकता है। हालांकि देहरादून में आज बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश की संभावना कम है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।