स्मार्ट सिटी के काम, सड़कों पर ही खुला छोड़ दिया करंट, व्यापारियों ने रुकवाया काम
देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों से शहर का जो हाल हो रहा है, वो किसी से छिपा नहीं है। करीब दो साल से सड़कें अव्यवस्थित हो चुकी हैं। कहीं सीवर लाइन खुदी है तो कहीं पेयजल लाइनें टूट रही हैं। यही नहीं, एक काम पूरा नहीं होता, उसके ऊपर दूसरा काम शुरू हो जाता है। ताजा मामला चकराता रोड में बिजली की लाइनें बिछाने में अनियमितता का सामने आया है। कई स्थानों पर बिजली की तारें खुली छोड़ दी गई हैं। यहीं, नहीं इन लाइन पर करंट भी दौड़ रहा है। तारें भूमिगत की नहीं और ऊपर से टाइल लगानी शुरू कर दी गई। इस पर स्थानीय व्यापारियों ने टाइल लगाने के काम को रुकवा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सैय्यद मोहल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कन्नौजिया, राजीव कुमार, इलियास खान, अमित गुप्ता प्रेम बंसल आदि ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में बिजली की केबल बिछाने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने मौके पर टाइल लगाने का काम भी रुकवा दिया। साथ ही कहा कि पहले बिजली की लाइनों को सही तरीके से भूमिगत किया जाए। इसके बाद ही ऊपर से टाइल लगाई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संजय कन्नौजिया ने बताया कि कई स्थानों पर बिजली की लाइन मैन होल में नहीं डाली गई हैं। यही नहीं, मैन होल में भी पानी भर रहा है। वहीं, बिजली की तारें कई स्थानों पर सड़क पर छोड़ दी गई हैं। अभी तारें पूरी तरह से बिछी नहीं कि सड़क पर ऊपर से टाइल लगानी शुरू कर दी गई है। इसके तारों में दौड़ते करंट से लोगों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले बिजली की तारों को चैंबर में डाला जाए। इसके बाद ही दूसरे कामों को किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते पूरे शहर में मुसीबत पैदा कर दी गई है। कहीं भी सही तरीके से काम नहीं हो रहे हैं। कई बार इसे लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यालय के समक्ष वह प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।