Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 31, 2025

देहरादून पुलिस के निरीक्षक और उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, लूट की घटना को लेकर की समीक्षा

डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी ने दून पुलिस को चुस्त व दुरुस्त बनाने के लिए कुछ निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। साथ ही उन्होंने कल कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना को भी गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस के सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में किए गए फेरबदल को भी अपराधिक मामले बढ़ने का कारण माना जा रहा है।
लूट की ये हुई थी घटना
गौरतलब है कि मंगलवार शाम राजधानी देहरादून के तहसील चौक पर दो युवकों ने एक महिला से 75 हजार रुपये लूट लिए थे। वो गहने खरीदने के लिए बाजार आई हुईं थी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए। टर्नर रोड निवासी नजमा राव ने बताया कि सोमवार को वह राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में गहने खरीदने के लिए गई थीं। वहां पैसे कम पड़ गए और वह गहने नहीं खरीद पाई। इसलिए वह मंगलवार को पैसे लेकर गहने खरीदने के लिए दोबारा अपने पति के साथ बाजार पहुंचीं। उनके पति ने उन्हें घंटाघर चौक पर उतार दिया और खुद कहीं काम से चले गए।
पुलिस के अनुसार, इस बीच नजमा का मन बदल गया और उन्होंने गहने न खरीदने का फैसला किया। इसके बाद वह पैदल ही तहसील चौक आ गई। यहां वह घर जाने के लिए विक्रम में चढ़ने लगीं। इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा गया। इससे पहले कि वह संभल पातीं, दूसरा युवक आया और उसने उनके बड़े पर्स की चेन खोलकर उसमें रखे छोटे पर्स को निकाल लिया। इसके बाद दोनों युवक भीड़ का फायदा उठाकर तहसील बाजार के अंदर की ओर भाग गए।
एसएसपी स्वयं पहुंचे कोतवाली
इस घटना के त्वरित खुलासे के लिए गठित की गई टीमो के कार्य की समीक्षा को खुद डीआइजी एवं एसएसपी देहरादून कोतवाली नगर पहुंच गए। उन्होंने घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के शीघ्र खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया। एसएसपी ने टीमों को घटना के खुलासे के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया।
करीब 40 अपराधियों से पूछताछ कर चुकी है पुलिस
इसके अतिरिक्त पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओ से संबंधित अभियुक्तों से पूछताछ को लेकर भी उन्होंने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विगत तीन माह में जेल से छूटे और जमानत पर बाहर आये अपराधियों को तस्दीक करते हुए पूछताछ की जाए। इस मामले के खुलासे कि लिए गठित टीमों की ओर से बताया गया कि अब तक रास्तों पर स्थित लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा चुकी है। तथा इस प्रकार की घटनाओं में पूर्व में सम्मिलित हे लगभग 35 से 40 से अधिक अपराधियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।
इनके बदले कार्यक्षेत्र
1 निरीक्षक बी0एल0 भारती थाना कोतवाली नगर से एस0आई0एस0 शाखा,पुलिस कार्यालय, देहरादून।
2 निरीक्षक पंकज देवरानी थाना डालनवला से एस0आई0एस0 शाखा पुलिस कार्यालय, देहरादून।
3 उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से व0उ0नि0, थाना/कोतवाली नगर
4 उपनिरीक्षक राहुल कापड़ी थाना/कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चैक
5 उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नगर से व0उ0नि0, थाना डालनवाला
6 उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी थाना डोईवाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड़, थाना डोईवाला
7 उपनिरीक्षक आलोक कन्नोजी गौड़ थाना सेलाकुई से व0उ0नि0, थाना सेलाकुई
8 उपनिरीक्षक शिवराम थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी विधौली, प्रेमनगर
9 उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा व0उ0नि0 थाना विकासनगर से व0उ0नि0, थाना रायवाला।
10 उपनिरीक्षक कुलवन्त पुलिस लाईन से देहरादून व0उ0नि0 थाना विकासनगर
11 उपनिरीक्षक पंकज कुमार थाना सेलाकुई चौकी से प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
12 उपनिरीक्षक प्रमोद खुगशाल चौकी प्रभारी कुल्हाल,से विकासनगर थाना कोतवाली, नगर
13 उपनिरीक्षक प्रवेश रावत थाना कोतवाली, नगर से थाना सेलाकुई
14 उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी धर्मावाला, सहसपुर चौकी से प्रभारी बाजार, विकासनगर
15 उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी बाजार, विकासनगर से प्रभारी धर्मावाला, सहसपुर
16 महिला उपनिरीक्षक शालू धारीवाल थाना कालसी (सम्बद्ध) से थाना पटेलनगर
17 महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल थाना ऋषिकेश से थाना रानीपोखरी
18 महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल थाना क्लेमेन्टाउन से थाना रायपुर
19 उपनिरीक्षक वि0श्रे0 महेश पाल सिंह पुलिस लाईन से, देहरादून थाना क्लेमेन्टाउन

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Магнитна буря на 31 юли: Колко Защо трябва да пиете чай от малинови листа: ползи Какви растения е забранено да се отглеждат във вилата: Три рецепти за ароматни Вместо традиционния борш: Първи курс за 10 Защо помпената станция не Сиренето с плесен е полезно за организма, но има