मोह की निवृत्ति करती है शिव कथा: आचार्य सतीश जगूड़ी
1 min readसरस्वती विहार विकास समिति देहरादून की ओर से शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस आचार्य सतीश जगूड़ी ने कहा कि शिव कथा श्रवण से मोह की निवृत्ति होती है। उन्होंने कहा कि ने बताया कि नारद जी ने इक बार तपस्या की। इंद्र ने वहां कामदेव को भेज दिया, लेकिन शिव कृपा से कामदेव कुछ नही कर सका। नारद जी को लगा की यहा मेरी कुशलता है, जिसका उन्हे अभिमान हो गया। ऐसे में नारद ब्रह्मा, विष्णु ओर शंकर जी के पास चले गए कि मैं आपसे ज्यादा तपस्वी हूँ। तब भगवान ने माया का महल और सुंदरी बनाई। इसको पाने के लिए विष्णु जी ने शंकर जी के कहने पर उन्हे बंदर का रूप दे दिया और उनका अभिमान दूर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।