Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 1, 2024

जन्मदिवस पर शहीद ए आजम भगत सिंह को किया गया याद, यूथ क्लब ने की प्रतिमा लगाने की मांग

1 min read

शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले भगत सिंह के बलिदान को याद किया गया। कांग्रेसियों और यूथ क्लब ने अलग अलग कार्यक्रमों में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। यूथ क्लब ने भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग भी उठाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विकास नेगी ने कहा की शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का आजादी के आंदोलन में अविस्मरणीय और अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका पूरा जीवन परिचय बेहद ही क्रांतिकारी रहा और आज भी देश की नई पीढ़ी सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के पथ पर अग्रसर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने नई पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय से सभी को अवगत होना चाहिए और महापुरुषों के जीवन चरित्र का सभी को अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि शहिदे आजम भगत सिंह का पूरा परिवार ही आजादी की लड़ाई में शामिल रहा। बचपन से ही उनके अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनके पिता सरदार किशन सिंह, चाचा अजीत सिंह, स्वर्ण सिंह भी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह ने लाहौर कॉलेज में एडमिशन लिया था। वहीं से आजादी की लड़ाई में उनका सक्रिय योगदान रहा और ब्रिटिश शासन के खिलाफ मुखर होकर उन्होंने आवाज उठाई। वह इतने बड़े क्रांतिकारी थे कि उन्होंने दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में बम फेक कर ब्रिटिश शासन की चूले हिला दी थी। इससे ब्रिटिश सरकार में एक भय का वातावरण बना और वह किसी भी कीमत पर सरदार भगत सिंह को पकड़ कर फांसी पर लटकाना चाहती थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने बताया कि अंतोगत्वा 23 मार्च 1931 को देश के इस महान सपूत और महान क्रांतिकारी को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, लेकिन सरदार भगत सिंह सदा सर्वदा के लिए अजर,अमर हो गए और उनके बलिदान ने आजादी की लड़ाई में आजादी के दीवानों में एक नया जोश भरने का काम किया। आज भी लाखों नौजवान शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, अंकित रस्तोगी, राजीव, सावित्री थापा, मंजू चौहान, लता सिंह आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

यूथ क्लब ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
शहीद ए आजम भगत सिंह की 117 वी जयंती के अवसर पर यूथ क्लब देहरादून उत्तराखंड की ओर से शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रोहिला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

समारोह में यूथ क्लब के अध्यक्ष शिवा वर्मा ने कहा कि एक लम्बे समय से यूथ क्लब की मांग चली आ रही है कि चिड़ोवाली नगर निगम पार्क में शहीद भगत सिंह की आदम कद मूर्ति लगाने की मांग ची आ रही है। उन्होंने कहा कि ये भूमी एमडीडीए को इस शर्त पर दी थी कि यहां पर शहीद ए आजम भगत सिंह जी की एक आदम कद मूर्ति लगाई जाएगी। एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी आज तक वहां आदमकद मूर्ति नहीं लगी। नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में भी इसे लेकर प्रस्ताव सर्व समम्ति से पास हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर उपस्थित राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री विनय रोहिला ने कहा कि शहीद भगत सिंह के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने ने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से वार्ता कर शहीद ए आजम की मूर्ति यथा शीग्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूथ क्लब के अध्यक्ष शिवा वर्मा को आश्वस्त किया कि इस प्रकरण को लेकर जल्द ही मुख्य मंत्री से भी वार्ता की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राजपुर रोड विधायक खजान दास ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई। निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जो शहीद देश की आजादी के लिए निछावर हुए है, उनका बलीदान कभी हमें भूलना नहीं चाहिए। नयी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर यूथ क्लब द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो की नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिए होते रहने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर आशीष नागरथ, विजय वर्धन डंडरियाल, प्रदीप कुकरेती, तनुज ओबेरॉय, मनीष गर्ग, अशोक घिल्डियाल, राजकुमार पाल, मन्नी सिंह, गोलू उभान, भूपिंदर पाहवा, अंकित वासन, रोहित कक्कड़, मंजू नेगी, सूची थपलियाल, मधु यादव, जसमीत सिंह भाटिया, अनमोल पचौरी, गौरव गुप्ता, अभिषेक वर्मा, अजय कपूर, श्याम सुन्दर उपाध्याय, प्रदीप अग्रवाल, विजय गुप्ता, जसपाल खंडूजा, ज्योति नरूला, गुड्डू पंथ्री, नागेश गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, अधिवक्ता रोबिन त्यागी, हनी गोगिया, भानु शर्मा, अमन विरमानी, पारस गुप्ता, भाग सिंह, अंगद सिंह, अशोक राठौड़, आशू गुप्ता, अभिषेक गोयल, वरुण रोहिला, अधिवक्ता अक्षय चावला, लक्ष्य अग्रवाल, अधिवक्ता गौरव शर्मा, अधिवक्ता मीसम अली शाह, अधिवक्ता सागर, आदित्य नय्यर आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *