दुबई स्थित फर्जी शेल कंपनी के जरिये 18 करोड़ का घोटाला, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया आरोपी को गिरफ्तार
दुबई स्थित फर्जी शेल कंपनियों के जरिये न्यूनतम 18 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यूट्यूब वीडियो को लाईक व सबस्क्राइब कर जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर आरोपी लोगों से ठगी करता था। आरोपी को एसटीएफ ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के मुताबिक, ठगों की ओर से फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से व्हाट्सएप, ई-मेल, दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से लोगों से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों के एचआर बताया जाता था। टेलीग्राम व यूट्यूब के माध्यम से यू ट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के टास्क नाम पर ये लोगों को घर बैठे रुपये कमाने का लालच देते थे। फिर उन्हें जाल में फांसकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड को प्राप्त हुआ। इसमें अज्ञात व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता सन्नी जैन से वट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को कैरियर बिल्डर कम्पनी के एचआर होना बताकर प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का प्रलोभन दिया। इस काम के लिए जॉब ऑफर कर दो लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर व अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और शिकायतकर्ता का मोबाईल हैक कर लिया। इसके बाद 25 जून, 2023 को उसके फोन पर अकाउंट से 30 हजार रुपये कटने का टैक्सट मैसेज आया। बैंक से जब पता किया तो जानकारी मिली कि उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1418127 रुपये की धोखाधड़ी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जब खाते से निकाली गई धनराशि की जानकारी ली गई तो पता चला कि संदिग्ध अभियुक्त का लुधियाना पंजाब से संबंध है। इस पर टीम को वहां के लिए रवाना किया गया। इस पर हरमीत सिंह बेदी पुत्र बलजीत सिंह बेदी निवासी मनं 1855, सैक्टर 32A चण्डीगढ़ रोड लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से ठगी में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन, 01 मैक बुक एयर, 1 यस बैंक का चेक व एक मोहर बरामद की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मामले के प्रारंभिक विश्लेषण में पता चला कि आरोपी ने अलग अलग लोगों से 18 करोड़ की ठगी की है। ऐसे मामलों में उसे आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल, केरल, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस तलाश कर रही थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।