सचिन पायलट ने देहरादून के पल्टन बाजार में किया प्रचार, बोले-बीजेपी की खिसक गई जमीन, अब प्रियंका और राहुल आएंगे दून

पत्रकार वार्ता में सचिन पायलट ने कहा कि जो कहते थे हम मंहगाई कम करेंगे, लेकिन वो ऐसा नही कर पाए। आज देश मे ना केवल गैस महंगी है, इसके अलावा किचन की हर चीज महंगी कार दी है। पेट्रोल और डीजल के दाम कहा पहुंच गए हैं, ये सब जानते हैं। पेगासस जासूसी को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि ये सरकार विपक्षी नेताओं की जासूसी कर रही है। इससे इस सरकार की चाल, चरित्र और चेहरा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के कैबिनेट मंत्री कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, इससे आप समझ सकते हैं कि बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। महंगाई हो या अन्य तमाम मुद्दे। कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाने का काम किया है।
इससे पहले सचिन पायलट करीब साढ़े 11 बजे घंटाघर पहुंचे। पलटन बाजार में महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सचिन पायलट का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद डिस्पेंसरी रोड के समीप महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया। व्यापारियों ने उनके साथ पलटन बाजार से डिस्पेंसरी रोड में प्रचार किया।
दो फरवरी को प्रियंका, पांच फरवरी को राहुल आएंगे उत्तराखंड
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को गति देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो फरवरी को देहरादून आएंगी। वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पांच फरवरी को देहरादून अथवा हरिद्वार आएंगे। यहां से ये दोनों नेता सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।