रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला धमकी भरा पत्र, हरिद्वार के कई मंदिर सहित सीएम धामी को बम से उड़ाने की धमकी
एक बार फिर उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र से उत्तराखंड पुलिस में भी हड़कंप मचा है।

जानकारी के मुताबिक उक्त पत्र आठ मई रविवार को रात को प्राप्त हुआ। जिसे पोस्ट द्वारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग का मिलान कर रही है।
यह पत्र हिंदी में लिखा गया है। जिसमें पत्र लिखने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है। साथ ही उसने रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मनसा देवी, चंडी देवी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदि को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस पत्र मिलने के बाद हर बार की तरह पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है।
इससे पहले वर्ष 2019 में एक पत्र मिला था, जिसमें कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 2018, 2015, 2014 और 2013 में भी इस तरह के धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। अधिकांश पत्र कावड़ यात्रा से पहले यह यात्रा सीजन शुरू होने से पहले मिलते हैं। हालांकि 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी पत्र नहीं मिला है। इस तरह आठ साल में कुल सात धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ऐसे पत्र भेजने वाले को पकड़ नहीं पाई है। वहीं, मामले में जीआरपी का कहना है कि पत्र मिला है। छानबीन की जा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।