श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में रोहित, जडेजा और बुमराह की वापसी तय, कई सीनियर की हो सकती है छुट्टी
वनडे सीरीज में होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की वापसी
टीम इंडिया के स्कॉवड के एलान अगले हफ्ते हो सकता है। इसे लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को कहा कि रोहित का फिलहाल 100 फीसदी फिट होना बाकी है। हम इंजरी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। जडेजा और बुमराह की एनसीए में वापसी हो गई है। अगर वह फिटनेस टेस्ट में क्लियर होते हैं तो वह सलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वनडे के वर्कलोड को देखते हुए यह नेचुरल है कि वह बहुत जल्द वनडे में वापसी करेंगे। हम फिलहाल टी20 पर फोकस नहीं कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने जडेजा और बुमराह की वापसी को लेकर यह भी कहा कि जडेजा और बुमराह दोनों पूरी तरह से फिट हैं। वह दोनों शानदार कर रहे हैं। बुमराह ने फुट टाइम बॉलिंग शुरू कर दी है। जडेजा ने भी बॉलिंग करना फिर से शुरू कर दिया है। वह दोनों सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि वह टी20 में वापसी करेंगे या नहीं, यह चयनकर्ताओं का फैसला होगा. कोई जल्दबाजी में उनकी वापसी नहीं होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलवार को हो सकता है टीम का एलान
वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान मंगलवार को हो सकता है। दोनों टीमों के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है। वनडे सीरीज से पहले भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। इस सीरीज की शुरूआत 3 जनवरी से होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।