ऋषिकेश पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

देहरादून जिले में ऋषिकेश पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी 21 जनवरी को शांतिनगर से चुराई गई थी। स्कूटी के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 19 साल के बीच है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली अनिल जयसवाल पुत्र विशंभर लाल निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि 21 जनवरी 2021 को उनके निवास के बाहर खड़ी स्कूटी कोई चोरी कर ले गया।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मनसा देवी फाटक के पास तीन युवकों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में अक्षय पाल (18 वर्ष)पुत्र राकेश पाल निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश, हिमांशु जाटव (19 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी 128 गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश, गौतम सिंह उर्फ टिंकू उर्फ देसी (18 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।