शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, सजा पाने के डर से की शादी, आठ माह बाद कर दी हत्या, ऐसे खुला राज
मॉल में काम करने वाली सहयोगी से पहले नजदीकियां बढ़ाई। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी से मुकरने पर मामला मुकदमे तक पहुंचा। गिरफ्तार हुआ तो सजा से बचने के लिए शादी कर दी। शादी से वह खुश नहीं था तो खौफनाक कदम उठा दिया। शादी के आठ माह बाद पत्नी की हत्या करके प्रेम कहानी का अंत कर दिया। दिल्ली पुलिस ने हत्या का राज खोल दिया। वहीं, नैनीताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला और उत्तराखंड से जुड़ा है। मूल रूप से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी राजेश दिल्ली के गोविंद पुरी क्षेत्र में रहता था। जहां वह मॉल में काम करता था। इस बीच मॉल में ही काम करने वाली बबीता से उसकी दोस्ती हुई। कुछ साल पहले दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो दोनों में शारीरिक संबंध भी बन गए और बबीता गर्भवती हो गई। वहीं, राजेश ने शादी की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने 14 जुलाई 2020 को डाबरी थाने में राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने युवक को उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया था।
सजा से बचने को रचाई शादी
इस मामले में राजेश को दिल्ली के न्यायालय से जेल भेज दिया गया। वहीं कुछ ही समय बाद दोनों में समझौता हो गया और सजा से बचने के लिए राजेश बबीता से शादी को राजी हो गया। इस पर बबीता ने भी कोर्ट में शपथ पत्र देकर राजेश से करीब आठ माह पूर्व विवाह कर लिया। मगर राजेश दबाव में हुई इस शादी से खुश नहीं था। साथ ही पारिवारिक कलह भी रहती थी। इसके बाद ही उसने बबीता को ठिकाने लगाने की रणनीति बनाई।
बबीता हुई गायब, पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट
नैनीताल पुलिस के मुताबिक चाणक्य पैलेस डाबरी, द्वारिका नई दिल्ली निवासी डाली राम ने 15 जून को द्वारका थाने में 26 वर्षीय बेटी बबीता की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच बबीता के मोबाइल की अंतिम लोकेशन 12 जून को नैनीताल के समीप हनुमानगढ़ी की मिली। इस पर पुलिस ने मूल रूप से ऊधमसिंह नगर के शक्ति फार्म निवासी पति राजेश राय और ससुरालियों से पूछताछ की। कुछ सुराग नहीं लग सका।
इधर, सोमवार को दिल्ली पुलिस के एसआइ नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार व शाहिद राजेश को साथ लेकर पूछताछ के लिए नैनीताल पहुंचे। पूछताछ में उसने बबीता की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की बात स्वीकार ली। इसके बाद तल्लीताल पुलिस के साथ मिलकर टीम ने नैना गांव क्षेत्र की एक पुलिया के नीचे से शव बरामद कर लिया। इस पर तल्लीताल पुलिस ने तिलियापुर शक्ति फार्म जिला उधमसिंह नगर निवासी राजेश राय पुत्र रंजीत राय को गिरफ्तार कर लिया।
13 किलोमीटर पैदल चलने के बाद की हत्या
पुलिस के अनुसार राजेश ने बताया कि वह मां की तबीतय खराब होने का बहाना बनाकर 11 जून को बबीता को तिलियापुर शक्ति फार्म जिला उधमसिंह नगर स्थित अपने घर लाया। यहां से उसे लेकर नैनीताल पहुंचा। 12 जून को वह बबीता के साथ पैदल ही हल्द्वानी की ओर निकल गया। करीब 13 किलोमीटर चलने के बाद एक कलमठ (पुलिया) के निकट में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।