शिक्षक राजेंद्र प्रसाद जोशी की कविता-अब जनता की है बारी
राजेंद्र प्रसाद जोशी की कविता-अब जनता की है बारी।

होने लगे हैं मुफ्त के वादे, राजनैतिक दलों की भी है तैयारी ।
कोई बिजली बिल माफ कराए, कोई पानी मुफ्त बटवाता,
जनता में भी करंट दौड़ रहा, देखो किसका बटन दबाता ।
कहीं बंट रहे फ्री लैपटॉप, किसी का टैबलेट देने का वादा,
शिक्षा की तुम बात न करना, इससे नेता जी का जी घबराता ।
बेरोजगारी इनसे दूर न होती, कहते ले लो हमसे भत्ता,
युवाओं की कहां फिक्र किसी को, इनके ख्वाबों में बस सत्ता ।
कोई बाटे साड़ी, कंबल, कोई बाटे शराब, कवाब,
अगर आ गए इस चक्कर में, तो समझो कर लिए साल खराब ।
जाति, धर्म के नाम न बटना, सही, गलत का फर्क समझना,
उज्ज्वल करे जो भविष्य तुम्हारा, अपना वोट उसी को करना ।
कवि का परिचय
राजेंद्र प्रसाद जोशी
अनुदेशक (Instructor)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) देहरादून, उत्तराखंड।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।