उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, गर्मी से मिली राहत, आज कई इलाकों में होगी भारी बारिश, जानिए आगामी मौसम का हाल
आखिरकार इस बार मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे लोगों को तपती गर्मी से भी राहत मिल गई है।

हालांकि इस साल की शुरुआत बारिश के लिहाज से बेहतर नहीं हुई। मार्च और अप्रैल माह में मैदानी क्षेत्र तो सूखे गए गए। हालांकि पर्वतीय इलाकों में कभी कभार बारिश होती रही। गरमी रिकॉर्ड बनाती रही। मई माह में शुरुआत में प्रदेशभर में बारिश जरूर हुई, लेकिन फिर गर्मी बढ़ने लगी और अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। ऐसे में लोग आसमान की तरफ ताकने लगे। बारिश कम होने से लीची के दाने भी अपेक्षाकृत छोटे रहे। गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा और उसके दाने भी छोटे रह गए। जून की शुरुआत भी सूखे से निकल गई। अब जाकर बारिश का दौर शुरू हुआ।
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। चारधाम सहित ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार से हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही देहरादून में रात से झमाझम बारिश हुई, जो गुरुवार को भी जारी है। केदारनाथ समेत पूरे रुद्रप्रयाग जिले में, उत्तरकाशी में, कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत में अनेक व अल्मोड़ा जिले में कहीं कहीं पर वर्षा हुई।
दो दिन भारी बारिश का अनुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 16 जून और कल 17 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। ऐसे में दो दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हवा के चलते पेड़, फसल आदि को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, बारिश के चलते नदी नालों के किनारे रहने वालों को सचेत रहने को कहा गया है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं का भी अंदेशा है।
जारी रहेगा बारिश का दौर
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 18 और 19 जून को भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 20 जून को भी बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभव है।
तापमान की स्थिति
यदि हम आज यानि कि गुरुवार 16 जून के तापमान की बात करें तो देहरादून में सुबह साढ़े सात बजे तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। इससे पहले तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा था। 17 जून को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, 18 जून को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, 19 और 20 जून को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 21 जून से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होगी और 32 डिग्री और 23 डिग्री, 22 जून को 33 और 23 डिग्री, 23 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।