ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन सेलाकुई के अध्यक्ष बने रईस, सोनू महामन्त्री
देहरादून में सीटू से सम्बद्ध ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन सेलाकुई के चुनाव सम्पन्न हुए। इस मौके पर रईस अध्यक्ष, सोनू महामन्त्री, दिलशाद संयुक्त मंत्री व आशिक उपाध्यक्ष चुने गए।
अध्यक्ष पद पर रईस को 69 मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बिलाल को 13 मतों से पराजित कर विजय हासिल की। बिलाल को 56 मत प्राप्त हुए थे। संयुक्त मंत्री पर दर्मियान सिंह नेगी को 12 मत प्राप्त हुए, जबकि दिलशाद को 108 मत प्राप्त हुए। दिलशाद 96 मतों के भारी अंतर से विजयी हुए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए। इनमे उपाध्यक्ष पद पर आशिक व महामन्त्री पद पर सोनू को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर सहसपुर के पूर्व प्रधान सुंदर थापा, सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने चुनाव सम्पन्न करवाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।