नहीं थम रहा पुलिसकर्मियों के परिजनों का आक्रोश, सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों से मिले कर्नल कोठियाल
बता दें कि ग्रेड पे की मांग को लेकर 2001 बैच के सिपाहियों के परिजन पहले भी कई बार सड़क पर उतर चुके हैं। वहीं, पुलिस कर्मियों ने भी एक बार मैस के भोजन का बहिष्कार किया था। लंबे आंदोलन के बाद 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर दून में रेसकोर्स स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने ग्रेड पे का एलान किया था। इसका लाभ वर्ष 2001 बैच के 1500 सिपाहियों को मिलना है। ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी से सरकार के खजाने पर इस साल 4.6 करोड़ रुपये और अगले साल से 15 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि वर्ष 2001 बैच के सिपाहियों की सेवा के 20 साल अक्टूबर में पूरे हो गए हैं। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे अक्टूबर से ही 4600 कर दिया जाएगा। वहीं, 2001 के बाद के बैच के सिपाहियों के ग्रेड पे पर निर्णय के लिए अलग से समिति बनाई गई है। इसका अब तक आदेश जारी नहीं होने से पुलिसकर्मियों के परिजन आक्रोशित हैं।
इस मामले में देरी से परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी पुलिसकर्मियों को धैर्य रखने की बात कही थी। अब लगता है तमाम पुलिस कर्मियों का धैर्य जवाब देने लगा है उनके परिजन सड़कों पर लगातार आवाज बुलंद करने में जुटे हुए हैं। देहरादून में सोमवार को पुलिस कर्मचारियों के परिजन फिर से सड़कों पर उतते। बड़ी संख्या में एकत्र हुई महिलाओं ने पहले गांधी पार्क गेट पर धरना दिया। फिर राजपुर रोड की तरफ सीएम आवास के लिए कूच किया तो पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक दिया गया। जिससे गुस्साए प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग के समीप धरने पर बैठ गए। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने भी पुलिसकर्मियों के परिजनों को समझाया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस के परिजनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। आज फिर से पुलिसकर्मियों के परिजन सड़क पर उतर गए हैं।
पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले आप नेता कर्नल कोठियाल
उत्तराखंड पुलिस के जवानों के ग्रेड पे पर जीओ जारी ना होने से नाराज धरने पर बैठे पुलिकर्मियों के परिजनों से मिलने आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल आज गांधी पार्क पहुंचे और पुलिकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। यहां पहुंचते ही उन्होंने पुलिकर्मियों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि आप पार्टी उनकी मांग पूरी होने तक उन सभी पुलिस कर्मियों के साथ खडी है।
इस दौरान ,महिलाओं ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री ने गेड पे के जीओ की घोषणा की थी लेकिन सरकार ने अभी तक जीओ जारी नहीं किया। उन्होंने ये भी कहा कि उनपर जबरन पुलिसकर्मियों की वर्दी फाडने के झूठे आरोप लगाए जो सरासर गलत है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की।
कर्नल कोठियाल ने सभी परिजनों की बात सुनते हुए कहा कि आप पार्टी के लिए पुलिस का सिपाही, देश का सिपाही और एक्स सर्विस मैन बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन सभी का प्रदेश के निर्माण में अहम योगदान रहा है। महिलाओं ने कहा कि सरकार द्वारा घोषणा कोरी ही रह गई। वहीं कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप पार्टी इन सभी लोगों से यह वादा करती है कि आप पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस दिशा में बहुत गंभीरता से मंथन कर रहा और आप पार्टी ग्रेड पे के मुद्दे पर पुलिस कर्मियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा,आप पार्टी इन सभी लोगों के हितों को देखते हुए जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि मातृशक्ति ने पहले सडकों पर उतरकर संघर्ष किया और अलग राज्य लिया और आज एक बार फिर वही मातृशक्ति आज सडकों पर संघर्ष करने को मजबूर है। इनका संघर्ष जाया नहीं जाएगा। आप पार्टी का हर कार्यकर्ता इस संघर्ष में इन सभी लोगों के साथ खडा है। उन्हेांने कहा कि सीएम धामी अपने कार्यकाल में घोषणावीर सीएम बनकर रह गए हैं जो चुनावी साल में जमकर घोषणा कर रहे हैं, लेकिन उनकी अधिकांश घोषणा का जीओ जारी नहीं हो पाया है।
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि इस झूठी सरकार का चेहरा अब बेनकाब हो चुका है और आने वाली सरकार अब आप पार्टी की ही बनेगी। आप की सरकार बनते ही पुलिस, पीआरडी और अन्य सभी लोगों की जायज मांगों पर गहनता से मंथन किया जाएगा और उनके हकों को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।