मुसीबत में लोगों की मदद कर रही है पुलिस, कहीं पहुंचाई ऑक्सीजन, तो कहीं राशन

उत्तराखंड पुलिस कोविड कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रही है। कहीं, पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया तो कहीं, जरूरतमंद लोगों को खाना। पुलिस के इस नेक कार्य की हर जगह तारीफ हो रही है।
ऋषिकेश पुलिस की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर पहली आवश्यकता की कॉल आने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई। एक कालर एडवोकेट राकेश शर्मा निवासी इंद्रानगर ने कॉल कर बताया कि एक व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 70 आया है और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उक्त सूचना पर पर हेल्पलाइन में नियुक्त पुलिस टीम ने तत्काल श्री बालाजी सेल्स कॉरपोरेशन इन्द्रानगर ऋषिकेश के यहां से एक गैस सिलेडर किट और मास्क के साथ जरूरतमंद व्यक्ति के घर पहुंचाया।
प्रेमनगर पुलिस ने वृद्ध आश्रम में पहुंचाई फल और सब्जी
प्रेमनगर पुलिस ने अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन को सूचीबद्ध किया है। इस दौरान उनकी जरूरत के हिसाब से मदद की जा रही है। वहीं, वृद्ध आश्रम मे रह रहे बुर्जग व्यक्तियों की कुशलता पूछी गई। साथ ही आश्रम में आवश्यकतानुसार फल और सब्जियाँ पहुचायी गई।
राजपुर पुलिस ने पहुंचाया राशन
राजपुर पुलिस भी लगातार लोगों की मदद कर रही है। कभी किसी को पका भोजन तो कभी बुजुर्गों को कर्फ्यू के दौरान दवा पहुंचा रही है। वीर गब्बर सिंह बस्ती में निवासरत एक महिला ने पुलिस को बताया गया कि उसके पति का 15 दिन पहले ही देहांत हुआ था। घर पर कमाने वाला कोई नहीं है और वह घर में अकेले रहती है। लॉकडाउन होने व घर पर कोई कमाने वाला ना होने के कारण घर पर खाने पीने का कोई सामान नहीं है। घर पर छोटे बच्चे हैं व खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर पुलिस ने उन्हें 15 दिन का राशन उपलब्ध कराया।