पुलिस ने छह जुआरी पकड़े, बरामद की गई 60 हजार की रकम
देहरादून में क्लेमेंटाउन पुलिस ने मोरोवाला क्षेत्र में छापा मारकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ताश के पत्ते बरामद किए गए। साथ ही जुए में दाव पर लगाई 61300 रुपये बरामद किए गए।

देहरादून में क्लेमेंटाउन पुलिस ने मोरोवाला क्षेत्र में छापा मारकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ताश के पत्ते बरामद किए गए। साथ ही जुए में दाव पर लगाई 61300 रुपये बरामद किए गए।
ये हैं आरोपी
1- सफदर पुत्र निजामुद्दीन निवासी मोरोवाला क्लेमेंटाउन देहरादून।
2- फुरकान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मोरोवाला क्लेमेंटाउन देहरादून। 3- छोटू पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी मोरोवाला क्लेमेंटाउन देहरादून।
4- पदम सिंह पुत्र श्री चंद निवासी मोरोवाला क्लेमेंटाउन देहरादून।
5- मेहताब पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोरोवाला क्लेमेंटाउन देहरादून 6- सहादत पुत्र बशीर अहमद निवासी मोरोवाला क्लेमेंटाउन देहरादून।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।