फेसबुक पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, हूटर लगी कार को किया सीज
देहरादून पुलिस फेसबुक पर की गई शिकायत को भी संज्ञान में ले रही है। पुलिस ने ऐसी ही एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक कार को सीज कर दिया। इस कार में हूटर लगाया हुआ था।

देहरादून पुलिस फेसबुक पर की गई शिकायत को भी संज्ञान में ले रही है। पुलिस ने ऐसी ही एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक कार को सीज कर दिया। इस कार में हूटर लगाया हुआ था। मामला बसंत विहार थाने का है।
पुलिस के मुताबिक दून पुलिस की फेसबुक में कल होली के दिन एक यूजर ने शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि एक कार चालक ने वाहन में हूटर लगाया हुआ है। न तो उक्त वाहन एंबुलेंस है। साथ ही उक्त वाहन ने बसंत विहार चौक पर लगी लाल बत्ती को भी जंप कर दिया। यूजर ने वाहन के नंबर के साथ पुलिस को शिकायत की।
इस पर पुलिस हरकत में आई को कार के स्वामी का पता लगाया। उक्त कार थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर निवासी ज्योति विक्रम रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत के नाम पर पंजीकृत मिली। बसंत विहार चौक के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं कार के भौतिक सत्यापन से इस कार मे सायरन/हूटर लगा होना पाया गया। इस पर पुलिस ने हूटर/सायरन का प्रयोग आदि के कागगात के साथ ही चालक के लाइसेंस की जानकारी चाही। कार स्वामी दिखा नहीं पाया। इस पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया।