बुजुर्गों के लिए खास रहा आज का दिन, पुलिस ने बुलाया थाने और फिर…..
दून पुलिस सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए भी चिंतित है। ऐसे ही बुजुर्गों के लिए आज का दिन कुछ खास रहा। थाना चौकियों में उन्हें बुलाया गया। उन्हें आत्मियता के साथ जलपान कराया। साथ ही पुलिस ने हर तरह की सुरक्षा का वादा किया।
बुजुर्गों सुरक्षा को है पुलिस
डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी ने बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सभी थाने और चौकियों के प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्हें कहा गया कि बुजुर्गों के पास जाओ, उनकी जानकारी लो। समस्या का निस्तारण करो। साथ ही उन्हें हर तरह की सुरक्षा का वादा करो।
लॉकडाउन में भी मददगार बनी थी पुलिस
लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस बुजुर्गों की मदद को तत्पर रही। दवा से लेकर आवश्यक सामग्री उनके घर तक पहुंचाने के लिए ऐसे कई उदाहरण हैं। सर्दियों में अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं। दून में सीनियर सिटीजनों की संख्या भी काफी है, जो अकेले ही घर में रहते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने मदद के लिए वाट्सएप नंबर भी दिया। इससे जुड़कर वे पुलिस को बुजुर्ग पुलिस से कभी भी मदद की गुहार लगा सकते हैं।
घरेलू नौकरों का करें सत्यापन
पुलिस ने सुझाव दिया कि घर में काम करने वाले हर व्यक्ति और किराएदार का सत्यापन निकटवर्ती चौकी से जरूर कराएं। साथ ही सुझाव दिया कि यदि सीसीटीवी घर में है तो डीवीआर के स्थान पर डमी डीवीआर रखें। असली डीवीआर कहीं छिपा कर रखनी चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।