शिक्षक एवं कवि रामचंद्र नौटियाल की कविता-पीड़ा से निकली आह

आह से निकला भाव
भाव से निकली कविता
कविता से निकला गान
गान से निकली करुणा
करुणा सै निकली दया
दया से निकला प्रेम
प्रेम से निकली एकत्व
की भावना
एकत्व से समदृष्टि
समदृष्टि से आध्यात्म
आध्यात्म से
आत्मा का परमात्मा से
मिलन
सबमें परमात्मा का दर्शन
कवि का परिचय
रामचन्द्र नौटियाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गड़थ विकासखंड चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी में भाषा के अध्यापक हैं। वह गांव जिब्या पट्टी दशगी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड के निवासी हैं। रामचन्द्र नौटियाल जब हाईस्कूल में ही पढ़ते थे, तब से ही लेखन व सृजन कार्य शुरू कर दिया था। जनपद उत्तरकाशी मे कई साहित्यिक मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।