युवा कवि कल्पित पांड्या की कविता-फकीर हूँ पर लकीर का नही

फकीर हूँ पर लकीर का नही
शमशीर हूँ खंजर नही
जानता हूँ ज़माने का अंदाज़ा रखना
पहचानता हूँ गैरज़रूरी अपनापन का दिखावा
अगर हूँ कशमकश में तो अपनो को भी जाना
क्या हुआ अगर कुछ फरेब ओढ़े बैठे है
कुछ मेरे अपने भी हैं जो मेरे नखरे झेलते है
कहते हैं दुनिया ज़ालिम है
पर मुझे नही लगता
दुनिया असल मे अनजान है
खुद की योग्यता से
तभी वो खुद पर काम न कर के
औरो का काम तमाम करने में व्यस्त हैं
कवि का परिचय
कल्पित पंड्या
शिक्षा-एमएससी, पीएएमसीसी।
निवास-सागवाड़ा, डूंगरपुर राजस्थान।
वर्तमान में कल्पित बजाज फाइनेंस में जॉब कर रहे हैं। साथ ही वह सरकारी जॉब्स की तैयारी कर रहे हैं।
मो–9660960260
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।