38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देहरादून में स्कूलों की छुट्टी

38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आज मंगलवार 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की जाएंगी। नेशनल गेम्स का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इसके अलावा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हैं। वहीं, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर और खेलों के शुभारंभ में पहुंचने वाले लोगों के कारण भीड़ के प्रबंधन की दृष्टि से आज मंगलवार को जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आज 28 जनवरी के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी के आने की टाइमिंग तीन बजे है। साथ ही खेलों का शुभारंभ शाम 6 बजे से होगा। आपको बता दें कि छह जनवरी को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।