गाड़ी ओवरटेक के दौरान पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र का निदेशक से हुआ विवाद, किया निष्कासित, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
आरोप है कि 16 मई को देहरादून नंदा की चौकी रोड पर डायरेक्टर लीगल की गाड़ी ओवरटेक करने पर तो छात्र ध्रुव चांदना के साथ उनका विवाद हो गया था। इसके बाद अनुशासन समिति ने छात्र को तीन माह के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। निष्कासन के खिलाफ छात्र ने कुलपति को प्रत्यावेदन दिया तो उसका निष्कासन घटाकर 15 दिन कर दिया गया। छात्र ने इस आदेश को याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि डायरेक्टर लीगल बैजनाथ ने ही उसे धमकाया था। एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद छात्र के निष्कासन पर रोक लगाते हुए डायरेक्टर लीगल के साथ ही कुलपति व रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।