Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

पर्यावरण संरक्षण को लेकर जुटे विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग, विकास के नाम पर पेड़ों के कटान पर जताई चिंता

पर्यावरण संरक्षण को लेकर देहरादून में कचहरी स्थित शहीद स्थल पर विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें विकास के नाम पर पेड़ों के अंधाधुंध कटान पर चिंता जताई गई।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर देहरादून में कचहरी स्थित शहीद स्थल पर विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें विकास के नाम पर पेड़ों के अंधाधुंध कटान पर चिंता जताई गई। साथ ही देहरादून शहर में एलिवेटेड सड़क के निर्माण की आवश्यकता जताई गई। प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए समुचित उपाय करने पर भी जोर दिया गया।
सभा की अध्यक्षता पदश्री रवि चोपड़ा ने की और संचालन कमला पंत ने किया। सभा मे उपस्थित सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधिगण के साथ पर्यावरण प्रेमी भी सम्मिलित हुए। दून के पर्यावरण प्रेमियों ने विकास के नाम पर भारी संख्या में काटे जा रहे पेड़ों के कटान को भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया। जंगलों को जीवनदाता बताते हुए कहा गया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए वनों को खत्म कर सड़कें बनाना विनाश का प्रतीक है।
वक्ताओं ने कहा कि दून में 85 किलोमीटर के बन रहे रिंग रोड की जगह एलिवेटेड रोड बनाई जानी चाहिए। कहा शहर के भीतर यातायात के जाम से राहत दिलाने हेतु घंटाघर के चारों ओर एलिवेटेड रोड बनाया जाना अधिक उपयुक्त होगा। इससे आमजन को प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जा सकती है। इसके लिए सरकार और शासन के सभी अधिकारियों को समय रहते कदम उठाएं उठाएं उठाने होंगे।
बैठक में पूर्व आयुक्त एसएस पाँगती ने कहा कि मैदान में भी वन भूमि होना जरूरी है। केवल पहाड़ो का ही ज़िम्मा नही है। मैदान में भी जंगल हो तो तभी पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। पीसी थपलियाल ने कहा कि विकास के साथ ही पर्यावरण का ध्यान रखना जरूरी है। यदि सड़कें बनती हैं और पेड़ काटे जाते हैं, तो उतनी ही संख्या में पेड़ लगाए जाने चाहिए।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया। आगामी दिनांक 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस पर भी गांधी पार्क में एकत्रित होकर उत्तराखंड के सुनियोजित विकास तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदर्शन करने का भी निश्चय किया गया है।
वक्ताओ में जगदीश बावला, हिमांशु अरोडा, डॉक्टर आंचल शर्मा, मनोज ध्यानी, डॉ मुकुल देव शर्मा, बीजू नेगी, सुशील त्यागी, पंचम सिंह बिष्ट, चौधरी ओमवीर सिंह, एलपी रतूड़ी, जेपी कुकरेती, सुशीला विरमानी, आरिफ खान, सुशील सैनी,जगमोहन मेंदीरत्ता, समर भंडारी, रविंद्र नेगी, मनोज रावत,  त्रिलोचन भट्ट ,आयुष जोशी, डॉ हेमंत ध्यानी, मोहन सिंह रावत, लोक बहादुर थापा, द्वारकाधीश, राकेश थपलियाल, यशवीर आर्य, दिनेश भंडारी आदि थे।
बैठक में जबर सिंह पावेल, निर्मला बिष्ट, रोशन धस्माना, चौधरी भोपाल सिंह, एचडी पंत, मनमोहन कंडवाल, मुकेश नारायण शर्मा, जयदीप सकलानी बॉबी पवार रामलाल खंडूरी जितेंद्र डंडोना सहित भारी संख्या में महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page