एम्स के ऑनलाइन संवाद का लाभ उठा रहे हैं मरीज, ले रहे हैं आवश्यक परामर्श

लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर आम जनमानस की सुविधा के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल की ओर से ऑनलाइन संवाद की सुविधा शुरू की गई है। सामुदायिक स्तर से कोई भी व्यक्ति अथवा युवा इस सुविधा से चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसका मरीजों ने लाभ उठाना शुरू कर दिया है।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के मार्गदर्शन में संस्थान की आउटरिच सेल द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से चिकित्सीय परामर्श लेने में उन लोगों को खासतौर से लाभ होगा जो कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से अस्पताल आने से बचना चाहते हैं। कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभाग के सोशल आउटरीच सेल ने इस सुविधा की शुरूआत बीती 26 अप्रैल यानि सोमवार से विधिवत प्रारंभ कर दी है।
सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ते हुए कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनमानस की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और खतरे से निपटने के लिए यह ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया है। इस ऑनलाइन सुविधा द्वारा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक संवाद कायम करने वाले व्यक्ति को आवश्यक जानकारी और चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएंगे।
नोडल ऑफिसर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर में दिन-ब-दिन कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। पहली लहर में कोरोना के लक्षणों में सर्दी, बुखार, खांसी और बदन दर्द जैसे प्रमुख लक्षण थे। मगर वर्तमान लक्षणों के आधार पर यह तय कर पाना मुश्किल है कि सामने वाला व्यक्ति कोविड संक्रमित है अथवा नहीं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के लक्षणों, उनके मानसिक स्वास्थ्य और वायरस के शरीर को प्रभावित करने की चिकित्सीय जानकारी उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। महामारी के दौरान लगातार कोविड संक्रमण के बारे में चिंता करने से विद्यार्थी लगातार मानसिक तौर से चिंतित हो रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
डॉ. संतोष ने बताया कि जो लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हैं, होम आइसोलेशन में हैं अथवा किसी व्यक्ति को कोविड-19 के विषय में कोई भी जानकारी लेनी हो, तो वह गूगल मीट लिंक द्वारा सीधे एम्स ऋषिकेश की कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फोर्स से जुड़ कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
यहां जुड़ें समाधान के लिए
गूगल मीट लिंक के लिए http://meet.google.com/aew-kzyw-fgz से ऑनलाइन जुड़ा जा सकता है। अपने प्रश्नों के उत्तर के लिए https://forms.gle/gKNeqdcfPuE1VMVs8 से जुड़कर पंजीकरण कराया जा सकता है। डा. संतोष ने बताया कि कम्युनिटी के लिए प्रत्येक सोमवार व मंगलवार की अपराह्न 3 से 4 बजे तक और विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।