ग्राफिक एरा के छात्रों का कमाल, बीटेक में 44.14 लाख तक के पैकेज, कृतिका व गौतम का अमेजॉन में चयन


विश्व प्रसिद्ध कम्पनी अमेजॉन में 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वालों में रामनगर (नैनीताल) की बीटेक कम्प्यूटर साईंस की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2022 बैच की छात्रा हैं। कृतिका के पिता श्री अशोक कुमार पांडेय काशीपुर के सरकारी जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक हैं। इसी पैकेज पर अमेजॉन में चयनित गौतम जोशी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साईंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। पिथौरागढ़ के जाजर देवल निवासी गौतम के पिता श्री गोकुल चंद जोशी कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े हैं।
इसके साथ ही अमेजॉन ने 25 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए बुला लिया है। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल परिसर के छात्र छात्राएं शामिल हैं। इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर ये छात्र-छात्राएं 44.14 लाख रुपये के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगे।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साईंस 2022 बैच के छात्र आयुष कापड़ी को सॉफ्टेवयर कम्पनी ए.एम.डी. ने 26.87 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुन लिया है। पिथौरागढ़ निवासी आयुष के पिता श्री भुवन सिंह कापड़ी का निजी व्यवसाय हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साईंस (मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) 2018-22 बैच के छात्र अतन भारद्वाज का दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनी गूगल में 24 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हो गया। उन्हें सपोर्ट इंजीनियर के रूप में चुना गया है। बाराबंकी (उ.प्र.) निवासी अतन के पिता श्री राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट हैं। इनके साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साईंस के छात्र आदर्श तिवारी को सॉफ्टवेयर कम्पनी जसपे ने 21 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
बीटेक कम्प्यूटर साईंस की छात्रा कुमारी मानसी को अमेरिकन एक्सप्रेस में 16.57 लाख रुपये के पैकेज पर चुन लिया गया है। मानसी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर की 2019-23 बैच की छात्रा है। पौड़ी जनपद की निवासी मानसी के पिता सेना में सेवारत हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए के छात्र शिवम भंडारी को रॉयल कैरीबियन ग्रुप ने 17.50 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल ने बताया कि वर्ष 2022 के बैच का प्लेसमेंट जारी है, जल्द ही कई बड़ी कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपने देश में रहकर 44 लाख रुपए से ज्यादा का प्लेसमेंट डिग्री से पहले मिल जाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अभी कई और बडे पैकेज वाले प्लेसमेंट के मामले पाइप लाइन में है। भीमताल के छात्र-छात्राओं को भी बड़े पैकेज मिलना विश्वविद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता और दुनिया की नई तकनीकों से जुड़े होने का प्रमाण है।