अखिल गढ़वाल सभा की आमसभा में कार्यकारिणी चुनाव की रूपरेखा तय
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u924184807/domains/loksaakshya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की विशेष आमसभा में त्रिवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव 2024 -27 की रूपरेखा तय की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ डीएन भटकोटी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव प्रक्रिया 11 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगी और 22 दिसंबर को मतदान होगा। इससे पहले, मतदाता सूची का प्रकाशन 30 अक्टूबर को हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की ही नहीं, अपितु पूरी उत्तराखंड की एक प्रतिष्ठित सभा है। इसकी एक अलग पहचान है। हम सबको अपनी सभा को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए। ताकि हमारे समाज का और हमारे लोगों का पूरे उत्तराखंड में एक अलग पहचान हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके उपरांत सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने सभा की विगत तीन वर्षों के कार्य सभा में रखें। उन्होंने कहा कि सभा को आज इतनी ऊंचाइयों तक लाने वाले सभा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय विशंभर दत्त चंदोला, स्वर्गीय पंडित उर्वी दत्त उपाध्याय, स्वर्गीय वीर सिंह ठाकुर के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। आज सभा के पास तीन स्थानों पर भवन व भूखंड है। इसमें वर्तमान में इंदरपुर नवादा में लगभग एक एकड़ भूमि है। उसमें विधायक बृजभूषण गैरोला की विधायक निधि से तीव्र गति से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही सभा की सॉन्ग एनक्लेव रायपुर में लगभग दो बीघा जमीन है। इसमे भी एक टिन शेड बन चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आमसभा के दौरान आगामी 22 दिसंबर 2024 को सभा के होनेवाले त्रैवार्षिक आम चुनाव का कार्यक्रम चुनाव अधिकारयों की उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ डीएन भटकोटी ने सभा के सम्मुख रखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
30- 10- 24, प्रातः 11 बजे- मतदाता सूची प्रकाशन।
11- 12- 24, 10 से 2.00 बजे, नामांकन
11-12-24, 2से 4 बजे, नामांकन पत्रों की जांच।
11-12-24, 4 बजे, उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन।
13-12-24, 10 प्रातः से 1.00 बजे,तक नामांकन पर आपत्ति, निराकरण एवं नाम वापसी।
22-12-24, 9.00 से 3.00 बजे-मतदान।
22-12-24, 3.00बजे के उपरांत, मतपत्रों की गणना एवं विजयी प्रत्याशियों की घोषणा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके पश्चात सभा की उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, सह सचिव दिनेश बौराई, हरि भंडारी, उषा भट्ट, वीरेंद्र असवाल, सूर्य प्रकाश भट्ट, अब्बल सिंह नेगी, उदवीर पंवार, दयानंद सेमवाल, एम एस असवाल, दामोदर सेमवाल, सुखदेव भट्ट, दीपक उनियाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।