रुड़की में दो कारों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

उत्तराखंड में रुड़की क्षेत्र के सालियर फ्लाइओवर के समीप एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया है।
बताया जा रहा है कि आज मंगलवार की सुबह सालियर फ्लाइओवर के निकट आमने सामने से वैगनआर और होंडा सिटी कार की टक्कर हो गई। हादसे में वैगनआर में सवार कुंभराड़ी मंगलौर निवासी अहतसाम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ दो अन्य सवार युवकों को भी चोट आई हैं। पुलिस और 108 सेवा की एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।बताया जा रहा है कि वैगनआर में सवार तीनों युवक मंगलौर से देहरादून जा रहे थे। होंडा सिटी कार के चालक को भी हल्की चोट आई हैं।
बहुत दुखद घटना ओम् शान्ति