एनएसयूआई ने देहरादून में हम बदलेंगे कैंपेन किया लॉंच

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से उत्तराखंड में देहरादून के नगर निगम सभागार में हम बदलेंगे कैंपेन लॉन्च किया गया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने इस कैंपेन की शुरुआत की। साथ ही बताया कि इस अभियान के तहत सात मांगों को शामिल किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनमें पहली मांग निजी संस्थानों में एससी और एसटी आरक्षण और सब-प्लान लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 15 (5) को लागू कर निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण सुनिश्चित करेंगे। SC-ST सब-प्लान को क़ानूनी रूप देंगे, ताकि तय बजट सीधे वंचित समाज की योजनाओं में खर्च हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, नेट फेलोशिप बढ़ाने और समय पर मिलने की दूसरी मांग है। दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक छात्रों की पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में कटौती से लाखों ने पढ़ाई छोड़ी। NET फेलोशिप की भी राशि बढ़े और समय पर मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह सभी खाली सरकारी और NFS पदों पर तुरंत भर्ती की जाए। केंद्र और राज्यों में लाखों सरकारी पद खाली हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया भ्रष्ट और धीमी है। सामाजिक न्याय की गारंटी तभी पूरी होगी, जब आरक्षित पद खाली न रहें। हर पद पर नियुक्ति हो और हर वर्ग को उसका अधिकार मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नई शिक्षा नीति (NEP) रद्द कर, शिक्षा का बजट बढ़े और शिक्षा ढांचे में सुधार हो। उन्होंने कहा कि NEP छात्रों पर बोझ डालती है और शिक्षा को महंगी बनाती है। सरकार NEP को रद्द करे, शिक्षा बजट बढ़ाए और सरकारी स्कूलों-कॉलेजों का ढांचा मजबूत करे। हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा का अधिकार मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश के प्रभारी सौरभ यादव, सहप्रभारी मान्या शर्मा, लक्ष्यजीत सिंह, उत्तराखंड की कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थपली, डोईवाला प्रत्याशी गौरव चौधरी, अश्विनी बहुगुणा, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर, डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सती, बब्बन, स्वाति नेगी, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, अंकित बिष्ट, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह, हिमांशु रावत, याज्ञिक वर्मा, कमलेश गरिया, अरुण टम्टा, शार्दुल नेगी, आशीष चौधरी आदि छात्र उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।