अब भारत की कोवैक्सीन को अमेरिका में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाने की तैयारी, मांगी इजाजत
अभी तक भारत में निर्मित भारत वायोटेक की जिस कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे थे, अब उसकी मांग अमेरिका में भी होने लगी है।
ऐसा हो सकता है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग Ocugen का डेटा, जो अमेरिका से बाहर बच्चों के एक छोटे से समूह पर किए गए क्लिनिकल ट्रायल से एकत्र किया गया, को इस अनुरोध को स्वीकार करने के लिए पर्याप्त न माने। Ocugen की साझेदार भारत बायोटेक द्वारा Covaxin को भारत में विकसित किया गया है। इस वैक्सीन को बुधवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आपातकालीन स्वीकृति मिली है। विश्व के 17 देशों में पहले ही इसे उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है। संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर के वयस्कों को, विशेष रूप से भारत में, इस वैक्सीन की लाखों खुराकें दी जा चुकी हैं।
इस वैक्सीनेशन में निष्क्रिय वायरस तकनीक का उपयोग किया गया है, जो पोलियो शॉट्स समेत बचपन के अन्य टीकों में आम है। अमेरिकी कंपनी का अप्रूवल रिक्वेस्ट 2 से 18 वर्ष के बीच के 526 बच्चों पर किए गए अध्ययन के परिणामों पर आधारित है, जिन्होंने 28 दिनों के अंतराल में कोवैक्सिन की दो खुराक प्राप्त की हैं। कंपनी ने कहा कि निष्कर्षों की तुलना भारत में 25800 वयस्कों के समूह से की गई, जिसने सुझाव दिया कि 2-18 वर्ष की आयु के बच्चों और 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों में समान सुरक्षा प्रदर्शित होती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।