ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की नई और बड़ी खोज, भूकंप से पहले सिग्नल देगा सेंसर, पेटेंट में हुआ दर्ज
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने भूकंप का पता लगाने के लिए एक ऑर्गेनिक सेंसर तैयार किया है। यह सेंसर भूकम्प से पहले आने वाले सूक्ष्म कम्पनों की सूचना भेज सकता है और भवनों में सीपेज या क्रैक आने पर भी सिग्नल भेजकर एलर्ट कर सकता है। केंद्र सरकार ने नई खोज के रूप में इसका पेटेंट ग्राफिक एरा के नाम दर्ज कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रानिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ वारिज पंवार ने यह बड़ा आविष्कार किया है। प्रो. वारिज ने बताया कि कई माह के प्रयासों के बाद विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में ये विशेष प्रकार का आर्गेनिक स्टेन सेंसर तैयार करने में कामयाबी मिली है। इसे किसी भी आकार में बनाया और मोड़ा जा सकता है। इसे जमीन में काफी नीचे गाड़कर इलेक्ट्रानिक उपकरणों से जोड़कर भूगर्भ में होने वाले बदलावों की जानकारी सिग्नल के रूप में प्राप्त की जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भूंकप से पहले होने वाले बहुत छोटे कम्पनों की सूचना भी ये स्टेन सेंसर भूकम्प आने से पहले ही दे सकता है। ऐसी स्थिति में ये सेंसर सीधे मोबाइल फोन पर सिग्नल भेजकर एलर्ट कर देगा। इस तरह भूकम्प से कुछ देर पहले उसकी जानकारी मिलने के कारण जान माल की क्षति को बहुत कम किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने एक के बाद एक, कई बड़े खोजों के लिए डॉ वारिज पंवार को बधाई देते हुए इसे भूकंप के प्रति संवेदनशील इलाकों के लिए एक क्रांतिकारी आविष्कार बताया। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में कई नए आविष्कारों पर बहुत महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं। जल्द ही कुछ और खोजों में कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।