नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस का बड़ा अभियान, पांच महिलाओं सहित 40 को पकड़ा
नशे के कारोबारियों और नशा करने वालों के खिलाफ नैनीताल जिले की हल्द्वानी, बनभूलपुरा पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 40 ऐसे लोगों को पकड़ा जो नशे के कारोबार से जुड़े हैं, या फिर नशा करते हैं।

नशे के कारोबारियों और नशा करने वालों के खिलाफ नैनीताल जिले की हल्द्वानी, बनभूलपुरा पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 40 ऐसे लोगों को पकड़ा जो नशे के कारोबार से जुड़े हैं, या फिर नशा करते हैं। साथ ही नशे के शिकार लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस के इस अभियान में 30 से अधिक पुलिस कर्मचारी, महिला उपनिरीक्षक व महिला कांस्टेबल शामिल रहे। अभियान के तहत 40 व्यक्तियों को बनभूलपुरा, चौकी भोटिया पड़ाव, मंगल पड़ाव एवं हीरानगर क्षेत्र से चिह्नित करने के उपरांत पुलिस की 6 टीमों ने दबोचा। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इन नशेड़ियो तथा नशे के सौदागरों से पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर विस्तार से पूछताछ की गयी। नशे के शिकार व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई। शेष अन्य पर मुकदमें करते हुए भविष्य में इस प्रकार की अवांछित गतिविधियों से दूर रहने के की हिदायत दी गई।
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के बाद हल्द्वानी से बाहर के मुख्य रूप से किच्छा, बहेड़ी, बरेली, बिलासपुर रामपुर के एक दर्जन स्मैक के सप्लायरों को चिह्नित किया गया है। इनके विरुद्ध बहुत शीघ्र पुलिस की ओर से बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।