खरीददारी के लिए टिहरी से देहरादून आया ग्रामीण, स्कूटी की टक्कर से हुई मौत, चालक गिरफ्तार
टिहरी के थत्यूड़ से खरीददारी के लिए देहरादून आए ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत हो गई। उन्हें स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। जब तक अस्पताल ले गए। रास्ते में उनकी मौत हो गई। यह हादसा गत रात राजपुर रोड स्थित उमंग साड़ी शो रूम के निकट हुआ। इस मामले में मृतक के भाई मालचंद ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि ग्राम मराड पोस्ट काटल थाना थत्यूड टिहरी गढ़वाल निवासी सुमन सिंह (45 वर्ष) खरीददारी के लिए देहरादून आए थे। गत रात करीब साढ़े नौ बजे वह राजपुर रोड स्थित उमंग साड़ी शो रूम के पास सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने पर उन्हें कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने स्कूटी सवार विक्की निवासी किशन नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।