भारत में 551 दिनों में सबसे कम मिले कोरोना के नए केस, उत्तराखंड में नए संक्रमितों से राहत

पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में सोमवार 29 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 8309 नए मामले और 236 लोगों की मौत, रविवार 28 नवंबर को कोरोना के 8774 नए मामले और 621 लोगों की मौत, शनिवार 27 नवंबर को कोरोना के 8318 मामले और 465 लोगों की मौत, शुक्रवार 26 नवंबर को कोरोना के 10549 नए केस और 488 लोगों की मौत, गुरुवार 25 नवंबर को कोरोना के 9119 नए केस और 396 लोगों की मौत, बुधवार 24 नवंबर को कोरोना वायरस के 9283 केस और 437 लोगों की मौत, मंगलवार 23 नवंबर को कोरोना के 7579 नए केस और 236 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में छह दिन बाद फिर हुई कोरोना से एक मौत
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं छह दिन के बाद फिर एक मरीज की कोरोना की वजह से जान चली गई। बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले कोरोनामुक्त हैं। सोमवार 29 नवंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार को 36 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1054 केंद्रों में 61803 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। कोरोना सैंपलिंग में मामूली सुधार हुआ है और सोमवार को 8291 सैंपल लिए गए। एक दिन पहले रविवार को मात्र 3407 सैंपल लिए गए थे।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.29 Health Bulletin
अब तक कुल 7408 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344227 हो गई है। इनमें से 330527 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 132 है। अब तक प्रदेश में कुल 7408 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.02 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।