पांच साल की बच्ची पर तेंदुए ने मारा मौत का पंजा, हुई मौत, पिछले माह भी बनाया था बच्चे को निवाला, लोगों में दहशत
नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में घर के आंगन में खेल रही पांच साल की बच्ची को गुलदार ने पंजा मारकर घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट के चोपड़ा निवासी मुन्ना सिंह जीना की करीब पांच साल की बेटी आंगन में खेल रही थी। शाम करीब छह बजे अचानक तेंदुआ आ धमका और बच्ची पर झपट पड़ा। संयोग से स्वजन बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर बाहर आ गए और हो हल्ला सुनकर तेंदुए को भगा दिया। गंभीर रूप से घायल मासूम को वे उपचार के लिए हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में लाए। जहां चिकित्सकों ने मासूम को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
वहीं रेंजर भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि तेंदुए के हमले में बच्ची के जख्मी होने की सूचना मिली है। विभागीय टीम को मौके पर रवाना किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक आठ अक्टूबर को तेंदुए ने चोपड़ा ग्राम सभा के ही मटियाली गांव में ढाई साल के बच्चे को निवाला बना लिया था। तब वन विभाग के लगाए पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।