बिस्तर में ऐसे बिछाएं बेड शीट, नहीं आएगी सिलवटें, पांच दिन तक ठीक करने की जरूरत नहीं
अगर आपकी चादर बेड से फिसलती या सरकती रहती है तो आपको पता होगा कि इससे आप कितने परेशान हो जाते हैंछ। ऐसे लोगों में आप अकेले नहीं हैं। अमूमन होता है कि एक बार ही कुछ देर बिस्तर पर लेटने पर बेड शीट एक तरफ सरक जाती है। इसलिए आपको इस परेशानी से निपटने के लिए बहुत से हल मिल जाएंगे। अगर आप दिनभर चादर को ठीक करते करते उक्ता गए हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप अपने बेड को हर वक्त क्लीन रख सकते हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आपकी बेडशीट हमेशा सेट बनी रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेडशीट को परफेक्ट रखने के तरीके
सबसे पहले तो आप जब भी बेड शीट खरीदें तो उन्हें बेड से 1 या 2 साइज बड़ा खरीदें। इससे उन्हें टक करने में आसानी होगी। क्योंकि अगर आपकी बेडशीट छोटी होगी तो आप कितना भी टक कर दें, ये निकलती ही रहेगी। बड़ी बेडशीट लगाने से वे लंबे समय तक बेड पर अच्छी तरह से बिछी रहेगी और ना उन पर सिलवटें आएंगी और ना ही ये बार बार बाहर निकलेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेड के लिए खिंचने वाले बैंड्स
यह बैंड्स दिखने में बड़े रबर बैंड की तरह होते हैं जो कि आपकी मैट्रेस पर फिट हो जाते हैं और मैट्रेस को ऊपर और नीचे से बांधे रखते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन, बिग बॉक्स स्टोर्स या फिर ऐसे स्टोर से ख़रीद सकते हैं जहां पर घर से संबंधित सामान मिलता हो। बैंड्स का आकार आपके बेड के आकार अनुसार होना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चादर खरीदते वक्त हमेशा अपने बेड से थोड़ी बड़ी लें। दरअसल छोटी या बिल्कुल पुरी बेडशीट गद्दे के नीचे अच्छे से दब नहीं पाती है। ऐसे में हम जैसे ही चादर या बेड पर बैठते हैं पूरी चादर खराब हो जाती है। वहीं अगर बड़ी चादर होगी तो वो बेड के नीचे दबी रहेगी और बाहर नहीं आएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गद्दे का कवर
अगर गद्दे का कलर बहुत मुलायम होगा तो उससे भी बेडशीट रुक नहीं पाती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप कभी भी बहुत ज्यादा मुलायम सॉफ्ट गद्दे का कवर ना खरीदें।
ऐसे दबाएं चादर
चादर को गद्दे के साइड में ऊपर-ऊपर रख देना गलत है। हमेशा गद्दे को उठाकर चादर को उसके नीचे अच्छे से दबाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप सबसे पहले चादर को बेड के कोनों से दबाएं और उसके बाद चारों तरफ से। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेडशीट का कपड़ा
चादर का कपड़ा कभी भी बहुत ज्यादा मुलायम नहीं होना चाहिए। इस वजह से भी चादर फिसलती रहती है। बेहतर रहेगा कि आप थोड़ा हार्ड कपड़े से बनी चादर खरीदें।
सेफ्टी पिन्स
आपकी चादर अपनी जगह से हिले ना इसके लिए आफ सेफ्टी पिन्स भी लगा सकते हैं। इससे चादर दबी रहेगी और बैठने व उठने के बाद भी अपनी जगह से हिलेगी नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला आसान तरीका
आप सबसे पहले बेडशीट को गद्दे पर बिछाएं। अब पैर के एरिया वाली चादर को अच्छी तरह से टक कर दें। अब बेड के दाहिने तरफ आएं और कॉर्नर की चादर को इस तरह उठाएं, जैसे हम किताब में कवर लगाते हैं। एक हाथ से चादर का किनारा अंदर की तरफ दबाएं और दूसरे हाथ से चादर के आगे के हिस्से को उठाकर रखें। जब किनारे का हिस्सा टक हो जाए तो बचे हिस्से को खींचते हुए प्लेट बनाकर गद्दे के नीचे खींचकर टक कर दें। इसी तरह चारों कॉर्नर आप सेट करें। होटलों में ये ही तरीका अपनाया जाता है। इस तरह ये चादर अब निकलेगी नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा तरीका
ये तरीका बेहद आसान है और इसे कई घरों में अपनाया जाता है। अगर आपकी चादर बार बार निकल जाती है तो आप अपने चादर के चारों हिस्से पर एक गांठ बांध लें। अब चादर को बेड पर फैलाएं और कॉर्नर को गांठ वाले हिस्से को खींचते हुए बेड के गद्दे के नीचे दबाएं। अब अच्छी तरह से बेड शीट को स्प्रेड कर दें। ऐसा करने से चादर फिक्स हो जाएगी। इस तरीके से चादर पांच दिन तक सेट रह सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा तरीका
आप गद्दे से थोड़ी बड़ी बेडशीट लें और इसे अच्छी तरह से बेड पर फैला लें अब सिरहाने से गद्दे के अंदर चादर को टक कर लें। अब गद्दे के कॉर्नर पर आप देखेंगे कि चादर बहुत अधिक बचा हुआ दिख रहा है। अब इसे खींचते हुए गद्दे के काफी करीब नॉट बांध दें। अब गद्दे को हल्का उठाएं और नॉट को खींचकर इसके अंदर दबा दें। इसी तरह चारों तरफ से चादर सेट कर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस्लेमाल करें इलास्टिक बेड शीट
बेडरूम को आकर्षक बनाने में ये Elastic Bed Sheet बढ़िया मानी जाती हैं। इन इलास्टिक बेडशीट से बेड पर सिलवटें भी नहीं पड़ती है। इसका प्रिंट और कलर काफी ड्यूरेबल है। जो कई वॉश के बाद भी नए जैसा लुक देती हैं। इन बेडशीट को आप किंग और क्वीन साइज वाले डबल बेड के लिए ले सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसमें चारों और किनारों पर इलास्टिक लगा होता है। ऐसे में जब बेड शीट गद्दे के नीचे दबाई जाती है तो चारों तरफ से खींच जाती है। इससे सिलवटें नहीं आती।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।