Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 19, 2025

दांत का दर्द और पीली परत होगी दूर, भागेंगी सिर की जूं, छूटेंगे फर्श के जिद्दी दाग, आएगी चेहरे पर चमक, एक चीज करेगी इतने चमत्कार

एक रंगहीन पदार्थ, जो एक साथ कई समस्याओं को दूर कर सकता है। आपके दांत में दर्द हो या फिर दांत में पीलापन हो। या फिर आपके घर का फर्श गंदा हो रहा हो। या फिर बर्तन काफ नहीं हो रहे हैं। चेहरे पर मुहासे हैं या फिर चेहरे में चमक नहीं है। सिर पर जूं हैं। यदि इन सबका इलाज एक ही पदार्थ हो, तो आपको उसे आज ही दुकान से खरीदकर घर में लाना चाहोगे। इसके फायदे ढेर हैं, जितने बताएं वह ही कम हैं। फिर भी हम इसके उतने फायदे बताने का प्रयास करेंगे, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी हैं। ऐसे गुणकारी पदार्थ को आप ही घर लाएं। अमूमन  किसी भी पनसारी की दुकान में ये मिल जाता है।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये पदार्थ है फिटकरी
एक साथ कई गुणों से भरपूर फिटकरी एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ है। इसे अंग्रेज़ी में ‘एलम’ (Alum) कहते हैं। यह पानी के अणुओं, एल्युमीनियम या अन्य धातुओं और सल्फ़ेट्स से बनता है। फ़िटकरी के कई प्रकार होते हैं। जैसे कि पोटैशियम फ़िटकरी, अमोनियम, क्रोम और सेलेनेट। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिटकरी के गुण और फायदे
-फ़िटकरी का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है।
-फ़िटकरी में कई औषधीय गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल त्वचा को कसने और गोरा करने के लिए किया जाता है।
-फ़िटकरी का इस्तेमाल मुंह के छालों के लिए भी फ़ायदेमंद होता है।
-फ़िटकरी का इस्तेमाल एंटीपर्सपिरेंट डिओडोरेंट के रूप में भी किया जाता है।
-फ़िटकरी को मोम के साथ मिलाकर अनचाहे बालों को हटाया जाता है।
-फ़िटकरी का इस्तेमाल स्टेप्टिक पेंसिल में भी किया जाता है।
-फ़िटकरी की तासीर गर्म होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
नोटः किसी भी चीज़ के इलाज में फ़िटकरी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर सलाह लेनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गुलाबजल के साथ फिटकरी के बेहतर फायदे
स्किन के लिए गुलाब जल काफी हेल्दी साबित हो सकता है। इससे पिंपल्स, एक्ने जैसी परेशानियां कम हो सकती हैं। हम में से कई लोग गुलाबजल का इस्तेमाल नैचुरल टोनर की तरह करते हैं। वहीं, अगर आप इसमें फिटकरी को मिक्स करके लगाते हैं, तो इससे फायदों को दोगुना किया जा सकता है। दरअसल, गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। वहीं, फिटकरी में एंटी-बायोटिक, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में इन दोनों का मिश्रण स्किन पर लगाने से स्किन संबंधी कई तरह की शिकायतों को दूर किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कील मुंहासों की परेशानी फिटकरी से हो सकती है कम
फिटकरी और गुलाबजल का चेहरे पर इस्तेमाल करने से कील-मुंहासों की परेशानी को दूर किया जा सकता है। यह स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटाने मं असरदार है, जिससे स्किन पर एक्ने और पिंपल्स होने की संभावना कम होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डेड स्किन हटाने में असरदार
स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए फिटकरी और गुलाब जल का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाने में असरदार हो सकते हैं। साथ ही स्किन की डीप क्लीनिंग के लिए भी प्रभावी हो सकते हैं।
अनचाहे बालों से की समस्या से मिलेगी मुक्ति
गुलाबजल और फिटकरी का मिश्रण चेहरे पर लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। इसमें नैचुरल दूर से हार्मोन बैलेंस करने का गुण होता है। इससे आपके चेहरे पर अनचाहे बाल नहीं होते हैं। साथ ही धीरे-धीरे इससे मसाज करने से बाल हटने भी लग सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्किन पर चमक लाती है फिटकरी
चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन, सनबर्न इत्यादि की शिकायतों को दूर करने के लिए फिटकरी और गुलबाजल फायदेमंद है। यह मिश्रण स्किन की तमाम परेशानियों को दूर करके चेहरे पर चमक लाने में असरदार हो सकता है।
स्किन को करती है टाइट
स्किन टाइटनिंग के लिए आप गुलाबजल और फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं। यह स्किन से ओपन पोर्स को खोलने में असरदार है। साथ ही इससे आपकी स्किन पर होने वाली झुर्रियां और फाइन-लाइंस कम होते हैं। फिटरकी में एंटी-एंजिंग गुण होता है, जिससे थुलथुली होती है स्किन को टाइट करने में मदद मिल सकती है। अगर आप चेहरे से झुर्रियां हटाना चाहते हैं, तो आप इस मिश्रण का प्रयोग कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पीले दांतों की समस्या से पाएं छुटकारा
आपने नींबू, दातुन, दवाओं की मदद से खराब दांतों को साफ करने की कोशिश की होगी। फिटकरी इनसे काफी ज्यादा बढ़िया रिजल्ट दे सकती है। शोध बताता है कि फिटकरी में ऐसे ताकतवर गुण होते हैं, जो प्लाक को हटा देते हैं। साथ ही इसे दोबारा आने से भी रोकते हैं। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो मुंह के अंदर बैक्टीरिया इकट्ठा होने से बचाते हैं। इसकी वजह से दांत का दर्द, मुंह की बदबू और पायरिया से भी बचाव होता है। इसके लिए आपको मंजन बनाना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऐसे बनाएं मंजन
फिटकरी का मंजन बनाने के लिए एक पैन को गर्म करें। इसमें फिटकरी का टुकड़ा पिघलेगा और फिर सख्त होकर दानेदार बनने लगेगा। इसे एक ग्राइंडर में डाल लें। इसके बाद 5-6 लौंग लेकर भून लें। फिर फिटकरी, लौंग और 2 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। रोजाना इस मंजन से दांत साफ करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिर करें काले पीले दांत को साफ
सबसे पहले पानी का कुल्ला करके दांत और मुंह को गीला कर लें। फिर थोड़ा फिटकरी का मंजन लें। इसे टूथब्रश पर लगाएं। आप देखेंगे के दांत कुछ दिन में ही चमकने लगेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दांत के दर्द को दूर करने का तरीका
एक भाग फिटकरी और दो भाग नमक का चूर्ण बनाएं। फिर गुनगुने पानी में इसकी एक चम्मच डालकर हर दिन सुबह और रात को कूल्ला करें। इससे आपके दांत का दर्द काफी हद तक कम हो सकता है। साथ ही आपके दांतों को मसूड़े जकड़ लेंगे और दांत टाइट हो जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुंह की बदबू करें दूर
फिटकरी से मुंह की बदबू दूर की जा सकती है। फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह से आने वाली बदबू कम होती है। इसके अलावा, फिटकरी के कई और फ़ायदे भी हैं। इस मंजन से दांतों में दर्द, कैविटी, और कीड़ा लगने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। दांतों का पीलापन कम होगा। मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा। मुंह के छाले ठीक होंगे। मुंह की बदबू दूर करने के लिए एक गिलास पानी में फिटकरी डालकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद पानी में से फिटकरी बाहर निकाल लें। रोज़ाना सुबह और रात के समय ब्रश करने के बाद इस पानी से कुल्ला करें। कुल्ला करते समय पानी को 2 से 3 मिनट तक मुंह में भरकर रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शरीर की बदबू भी दूर करती है फिटकरी
फिटकरी के पानी से नहाने से भी बदबू दूर होती है। फिटकरी में एसेंशियल ऑयल मिलाकर भी शरीर की बदबू दूर की जा सकती है। इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा ठंडा पानी लें और उसमें फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा डालकर घोल लें। जब फिटकरी पूरी तरह घुल जाए, तो इस घोल को रुई या कपड़े में डुबोकर शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां बदबू आती है। इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। दूसरा तरीका ये है कि एक कप पानी में एक से दो चम्मच फिटकरी पाउडर को तब तक मिलाएं जब तक वह पूरी तरह से घुल न जाए। इस घोल को कॉटन बॉल या स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करके अंडरआर्म्स या शरीर की दुर्गंध वाले दूसरे हिस्सों पर लगाएं। तीसरा तरीका ये है कि नहाने के पानी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर नहाएं। चौथा तरीका ये है कि फिटकरी पाउडर में थोड़ी मात्रा में एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसके लिए आप अपनी पसंद से लैवेंडर ऑयल या टी ट्री ऑयल ले सकते हैं। तैयार पाउडर को स्किन पर लगाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घर के फर्श की सफाई में फिटकरी
घर की फर्श को चमकाने के लिए भी फिटकरी काफी असरदार मानी जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने घर की टाइलों को फिटकरी से चमका सकते हैं। फिटकरी से फर्श की सफाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में गर्म पानी लेना है। अब इसमें फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा डालना है। करीब 20 मिनट तक उसे छोड़ देना है और जब फिटकरी पूरी तरह से पानी में अपने आप घुल जाए तो आपको इसे गंदे फ्लोर पर डाल देना है। अब एक ब्रश की सहायता से फ्लोर को रगड़ रगड़कर साफ करना है। ऐसा करने से आपकी फर्श एकदम नई के जैसी चमकदार और साफ हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नींबू के साथ घोल बनाकर भी कारगर
फर्श या फिर टाइल पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए फिटकरी और नींबू का घोल भी बना सकते हैं। इस घोल से फर्श के साथ-साथ घर में लगे शीशे को भी चमकाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में गर्म पानी लेना है और उसमें फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ देना है। कुछ देर बाद इसमें नींबू को मिलाना है और फिर इस मिक्सचर को फर्स पर डाल देना है। 10 मिनट तक छोड़ देने के बाद आपको एक ब्रश की सहायता से टाइल को रगड़कर साफ करना है। इससे भी फर्श जल्दी ही साफ हो जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टाइल्स के बीच के ज्वाइंट्स को करें क्लीन
अक्सर सफाई के दौरान हम सभी टाइल्स को रगड़ कर साफ कर लेते हैं। वहीं, दो टाइल्स के बीच के स्पेस और दीवारों के किनारे की गंदगी को साफ करना मेहनत भरा काम हो जाता है। ऐसे में आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी के पानी में ब्रश को डुबोकर उसे ज्वाइंट वाले हिस्से पर रगड़ते हुए साफ करें। इसके लिए फिटकरी के पानी में डिटर्जेंट मिक्स करके लिक्विड बनाकर स्प्रे भी कर सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टॉयलेट सीट से लेकर फ्लैश टैंक को साफ करने में फिटकरी
ज्यादातर घरों में सफेद की टॉयलेट सीट लगाई जाती है। सही से साफ करने पर इनकी चमक खत्म हो जाती है। ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें। अब इसमें निरमा या दूसरा डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार कर उसे स्प्रे बोतल में भरें। इस लिक्विड का इस्तेमाल अब आप शीट को क्लीन करने के लिए कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बर्तन चमकाने फिटकरी बेहतर उपाय
फिटकरी को थोड़े से पानी में भिगो दें और थोड़ी देर बाद उसमें डिटर्जेंट मिलाएं। इसे आप सीधे सिंक में भी घोल सकती हैं और फिर उसी पानी में आप बर्तनों को डाल दें। 10-20 मिनट इसे भीगे रहने दें। फिर जैसे आप बर्तन धोते हैं, वैसे ही घिसकर इन्हें धो लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चोट लगने पर फिटकरी का इस्तेमाल
चोट लगने पर फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिटकरी में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, और एस्ट्रिंजेंट के गुण होते हैं। चोट लगने पर घाव या चोट पर फिटकरी के पानी से धोएं। इससे खून निकलना बंद हो जाता है। फिटकरी के पाउडर को भी घाव पर लगाया जा सकता है। फिटकरी खून की नाड़ियों को सिकोड़ देता है। ऐसे में खून बहना बंद हो जाता है। अगर चोट नज़र न आ रही हो, तो खून को जमने से रोकने के लिए एक गिलास गुनगुने दूध के साथ आधा छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर का सेवन करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिटकरी के कुछ और फ़ायदे
-चेहरे या हाथ-पैर की झुर्रियों को कम करने के लिए फिटकरी के टुकड़े से मसाज करें।
-टैप वॉटर से गंदगी निकालने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें।
-पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए, नहाने के पानी में दो चुटकी फिटकरी पाउडर मिलाएं।
-सिर की गंदगी और जूं को दूर करने के लिए फिटकरी को पीसकर पानी में मिलाकर सिर और बालों को धोएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page