ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आखिरी दिन, इंधन के रूप में अमोनिया बेहतरीन विकल्प
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आईसी इंजन्स, प्रोपल्शन एण्ड कम्बश्चन पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन आज नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन यानी प्रदूषण रोकने की नई तकनीकों पर मंथन किया गया। वैज्ञानिकों ने प्रदूषण न्यूनतम करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतिम दिन केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक डा. किरण कुमार चल्ला ने सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि आईसी इंजन की कम्बश्चन प्रक्रिया में अमोनिया को इंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इंधन के रूप में यह बेहतरीन विकल्प है और वातावरण में प्रदूषण कम करता है। परिवहन में मिथेनॉल मिटिगेशन व हाइड्रोजन पर आधारित इंधन वैकल्पिक इंधन के रूप में उपयोगी साबित होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नेट जीरो हासिल करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा, उद्योग, नीति निर्माण से जुड़े लोगों का मिलकर कार्य करना आवश्यक है। डा. चल्ला ने डीएसटी की गतिविधियों व परियोजनाओं की भी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन के तकनीकी सत्र में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अनुसंधान एवं नवाचार केन्द्र के पूर्व निदेशक डा. वी. रामानुजाचारी ने कहा कि रोटेटिंग डिटोनेशन वेव इंजन (आरडीई) रुक-रुक कर होने वाली कम्बश्चन प्रक्रिया के अन्दर आता है। इसकी फ्रिक्वेंसी 5 से 10 किलो हर्ट्ज होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में साउथ ईस्ट टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी आयरलैण्ड के डा. आशीष वशिष्ठ ने कहा कि दो तरह के इंधन से मिलकर तैयार किए गए इंधन ऊर्जा उत्पादन में सुधार लाने में मददगार साबित होंगे। यह इंधन पर्यावरण में प्रदूषण की समस्या से निपटने के साथ ही आर्थिक तौर पर भी लाभदायक हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में आज 50 शोधपत्र पढ़े गए और चार तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों की अध्यक्षता इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम देहरादून के प्रमुख वैज्ञानिक डा. राज कुमार सिंह, आप्टो इलैक्ट्रानिक्स देहरादून के महाप्रबन्धक नितिश गोयल, के. आर. मंगलम यूनिवर्सिटी हरियाणा के डा. प्रभाकर भण्डारी, श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी की डा. प्रियंका त्यागी और स्टाॅक बाक्स टेक्नोलाजीस के सीईओ डा. सुशान्त सिंह ने की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने दा कम्बश्चन इंस्टीट्यूट – इण्डियन सेक्शन के सहयोग से किया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन सचिव व ग्राफिक एरा के डिपार्टमेण्ट ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के एचओडी डा. सुधीर जोशी ने आभार व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला, देश-विदेश से आये वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। संचालन डा. पुनीत गुप्ता ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।