कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में जीता गोल्ड, चार गोल्ड सहित भारत की झोली में अब दस पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी और मेडल को जीतने की कोशिश करेंगे। वेटलिफ्टिंग में भारत के पास इस समय सबसे ज्यादा मेडल हैं। हॉकी में आज महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है तो वहीं दूसरी ओर बैडमिंटन में मिश्रित टीम का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा जो रात 10 बजे से होगा। उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी आज गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे और मेडल की संख्या को आगे बढ़ाएंगे। एथलेटिक्स में, मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क के अपने तीनों प्रयासों में विफल रही।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।