कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में जीता गोल्ड, चार गोल्ड सहित भारत की झोली में अब दस पदक
इंग्लैंड में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांचवे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही। लॉन बॉल्स में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इस तरह भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 10 हो गयी है। इसमें भारत के खाते में चार गोल्ड शामिल है। साथ ही तीन रजत और तीन कांस्य पदक भारत ने जीते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी और मेडल को जीतने की कोशिश करेंगे। वेटलिफ्टिंग में भारत के पास इस समय सबसे ज्यादा मेडल हैं। हॉकी में आज महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है तो वहीं दूसरी ओर बैडमिंटन में मिश्रित टीम का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा जो रात 10 बजे से होगा। उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी आज गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे और मेडल की संख्या को आगे बढ़ाएंगे। एथलेटिक्स में, मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क के अपने तीनों प्रयासों में विफल रही।




