एक साल तक जी 20 राष्ट्रों की अध्यक्षता करेगा भारत, देश भर में होंगी 200 बैठकें, देहरादून में तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
माह दिसम्बर 2022 से एक वर्ष के लिए भारत जी-20 राष्ट्रों की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस दौरान पूरे भारत वर्ष में लगभग 200 बैठकें एवं सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

गुरुवार को देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाऊस में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विदेश मंत्रालय भारत सरकार की टीम के साथ बैठक की गई। इसमें जनपद देहरादून में प्रस्तावित सेमिनार और बैठक की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा हुई। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार से आयी टीम ने जनपद में स्थित स्थानीय होटलों, ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण भी किया।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार इन बैठकों के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति तथा ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का अवलोकन कराया जाएगा। इस अवसर पर डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, विदेश मंत्रालय भारत सरकार की टीम के सदस्य सहित नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, निदेशक संस्कृति विभाग बीना भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी जसवंत सिंह चैहान, परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।