कल से साउथ अफ्रीका के साथ भारत का होगा पहला टेस्ट, नहीं होंगे दर्शक, ये होगी प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को पहला टेस्ट मैच कल रविवार यानी 26 दिसंबर को खेलना है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन का प्रकोप है और भारतीय टीम वहां टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है।
सिर्फ एक ही दिन बाद रविवार से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने पहले टेस्ट की तैयारी में जी-जान से जुटी है, तो प्रशंसक और सपनों की टीम चुनने वाले करोड़ों फैंस दिन-रात इस चिंतन में डूबे हैं कि पहले टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी। नंबर पांच पर कौन सा बल्लेबाज खेलेगा? भारत का बॉलिंग अटैक कैसा होगा। ये तो सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने वाले दिन ही पता चलेगा, लेकिन सूत्रों के हवालों से दक्षिण अफ्रीका से जो खबरें आ रही है, उसके तहत टीम इंडिया के फाइनल इलेवन के चयन को लेकर भारतीय दिग्गजों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं। वसीम जाफर ने सात बल्लेबाजों को खिलाने का सुझाव दिया है, तो कोई कुछ कह रहा है। सूत्रों के अनुसार भारत छह बल्लेबाजों के साथ ही उतरेगा। मतलब मैनेजमेंट पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगा।
सवाल अजिंक्य रहाणे को लेकर भी है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बाहर रहने वाले (चोट के कारण) रहाणे का यहां सेंचुरियन में भी खेलना खासा मुश्किल है। श्रेयस अय्यर को ही उन पर वरीयता देने की तैयारी है।
कुछ इस तरह हो सकती है प्लेइंग इलेवन
1. विराट कोहली (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. मयंक अग्रवाल 5. श्रेयस अय्यर 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. आर. अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद शमी 11. मोहम्मद सिराज।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।