सीबीएसई नार्थ जोन स्केटिंग में निवेदिता व कास्वी ने जीता गोल्ड, उत्तराखंड की झोली में आए कुल पांच पदक
सीबीएसई नार्थ जोन रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में देहरादून के स्केटर छाए रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण व एक रजत समेत 5 पदक अपने नाम किए। निवेदिता सेमवाल ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, कास्वी गुणवंत ने एक गोल्ड व एक ब्रॉन्ज तथा आरुष कृष्ण भट्ट ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। निवेदिता और कास्वी का चयन सीबीएसई की नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून इलाइट एकेडमी के स्केटिंग कोच अनमोल सजवान ने बताया की गाजियाबाद के जेएसआर बैंकट्रैक में सीबीएसई नार्थ जोन रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें दून इंटरनेशनल स्कूल की निवेदिता सेमवाल ने अंडर-9 इनलाइन 300 मीटर टाइम ट्रायल में गोल्ड तथा 500 मीटर रिंक रेस में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की कास्वी गुणवंत ने अंडर-11 क्वाड 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड व वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल तथा आरुष कृष्ण भट्ट ने अंडर -11 इनलाइन वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




