देहरादून शहर में फुटकर सब्जी खरीदनी हो तो देखें रेट लिस्ट, यदि कोई महंगी दे तो करें पुलिस को सूचित
आप देहरादून शहर में रहते हैं और सब्जी खरीदनी है, तो मंडी समिति की ओर से आज की जारी रेट लिस्ट जरूर देख लें। इसी के मुताबिक सब्जी विक्रेता को भुगतान करें।

आप देहरादून शहर में रहते हैं और सब्जी खरीदनी है, तो मंडी समिति की ओर से आज की जारी रेट लिस्ट जरूर देख लें। इसी के मुताबिक सब्जी विक्रेता को भुगतान करें। यदि कोई इससे बहुत ज्यादा दाम मांगता है तो आप पुलिस को सूचित कर सकते हैं। जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस ने भी तय कीमतों से ज्यादा वसूलने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी की है। कई विक्रेता लॉकडाउन में आमजन की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ऐसे में कृषि उत्पादन मंडली समिति के सचिव ने आठ शनिवार आठ मई की सब्जियों की रेट लिस्ट जारी की है। देखें सूची-





