ग्राफिक एरा में जुटे 14 राज्यों के आई ट्रिपल ई चैप्टर लीडर
आई ट्रिपल ई के 14 राज्यों के चैप्टर लीडर्स की बैठक में चैप्टर लीडर्स की भूमिका व जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित इस दो दिवसीय बैठक में सभी चैप्टर्स से नयी तकनीकों से जुड़ने का आह्वान किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के दूसरे दिन आज, नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर एनर्जी, गुरूग्राम के डायरेक्टर जनरल डा. मोहम्मद रिहान ने ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की चुनौतियों पर जानकारी साझा की। बैठक में आई ट्रिपल ई की पावर एंड एनर्जी सोसायटी के रिप्रेजेंटेटिव डॉ. के. रामाकृष्णन ने कहा कि चैप्टर लीडर्स को नयी तकनीकों की मदद से ऐसी गतिविधियां तैयार करनी चाहिए जो देश हित में लाभदायक साबित होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चैप्टर्स मीट में दिल्ली, केरला, कोलकाता, गुजरात, मुंबई, मद्रास, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, मध्य प्रदेश और भुवनेश्वर सहित 14 राज्यों के चैप्टर कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। अमेरिका, न्यू जीलैंड, हॉन्ग कोंग, मलेशिया और लैटिन अमेरिका के कोऑर्डिनेटर भी ऑनलाइन मोड में मीटिंग से जुड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इलैक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया। मीटिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो- चांसलर प्रो. राकेश शर्मा, अटल बिहारी वाजपई इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर के निदेशक व पावर एनर्जी सोसायटी वेस्ट जोन (इंडिया) के कोऑर्डिनेटर प्रो. एस. एन. सिंह, ग्राफिक एरा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. अमित कुमार, चैप्टर को ऑर्डिनेटर्स सतीश बीए, गीतांजलि वैद्य, चिन्मोय कुमार, एल्विन पॉल, सुब्रता बिश्वास और पलानी सैमी के भी मौजूद रही।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।